AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 28 January 2017

करवानी व ग्राम अटूट भिकारी में वीडियो दिखाकर व बैठक लेकर किया जागरूक

करवानी व ग्राम अटूट भिकारी में वीडियो दिखाकर व बैठक लेकर किया जागरूक

खण्डवा 28 जनवरी ,2017 - विकास खण्ड खालवा के ग्राम करवानी में शुक्रवार को स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग तथा वन विभाग व्दारा संयुक्त रूप सामुदायिक बैठक लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम कोटवारिया माल, कोटवारिया रैयत, खारी, गुलरढाना तथा करवानी की गर्भवती माताऐं, धात्री माताऐं व किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य स्वच्छता, पोषण आहार संबंधी जानकारी दी गई । खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कटारिया ने एनीमिया कुपोषण, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, परिवार कल्याण के सम्बंध में समझाईष दी । इस अवसर पर कोरकू बोली में गर्भवती,  धात्री माताओं और बच्चों पर आधारित स्वास्थ्य संबंधी फिल्म भी दिखाई गई । आयरन की गोली, संस्थागत प्रसव पर जोर दिया । बैठक में वनपाल एस.भूरिया व बीसीएम दिलिप नांदिया, हेमा गंगराड़े, सुपरवाईजर, स्नेहलता एल.एच.व्ही., ए.एन.एम.,आशा व आशा सहयोगी भी उपस्थित थे । ग्राम अटूट भिकारी (जावर) में वीडियो स्वास्थ्य कार्यक्रमों के वीडियो दिखाकर ग्रामीणों को पोषण आहर, परिवार कल्याण तथा संस्थागत प्रसव की जानकारी दी एवं बैठक में गांव की आशा व स्वास्थ्य कार्यकर्ता व्दारा स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी । 

No comments:

Post a Comment