AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 27 January 2017

भारत पर्व पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

भारत पर्व पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम 

खण्डवा 27 जनवरी, 2017 - गणतंत्र दिवस की संध्या पर लोकतंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय गौरीकुंज सभागृह में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे, महापौर श्री सुभाष कोठारी, कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम मंे स्थानीय कला एवं संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा देषभक्ति पूर्ण गीत एवं लोकगीत प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर निमाड़ी लोकगीत कलाकार के दल ने देषभक्ति पूर्ण निमाड़ी लोकगीत प्रस्तुत किये। इसके अलावा रंगमंच के कलाकारांे द्वारा नाटिका की प्रस्तुति दी गई, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा। 
 भारत पर्व के दौरान जिला जनसंपर्क कार्यालय खण्डवा द्वारा मध्यप्रदेष की विकास गाथा पर  आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। अतिथियों, छात्र-छात्राओं और नागरिको ने प्रदर्षनी का अवलोकन कर शासन की जनहितेषी एवं कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही वहां आने वाले दर्षकांे को मोक्ष दायिनी नर्मदा, मध्यप्रदेष नवाचारों का सम्मान एवं 11 वर्ष जनकल्याण संबंधी प्रचार सामग्री का भी वितरण किया गया। इसके अलावा वर्षा मिश्रा एवं साथीगण ने वंदे मातरम् गीत प्रस्तुत किया, संगीत महाविद्यालय के कलाकारों द्वारा ‘‘देष रंगीला‘‘ नामक गीत प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार भण्डारी पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा ‘‘मिले सुर मेरा तुम्हारा‘‘ नामक गीत की प्रस्तुति दी गई। आकाषवाणी खण्डवा के अग्निहौत्री द्वारा ‘‘रंगदे बसंती चौला‘‘ नामक गीत प्रस्तुत किया गया। दिव्यांग बालक वेद्धांत उपाध्याय द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसकी कलेक्टर श्रीमती नायक सहित सभी अतिथिगणों द्वारा खड़े होकर ताली बजाकर सराहना की गई। कार्यक्रम के अंत में तहसीलदार खण्डवा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 

No comments:

Post a Comment