AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 18 January 2017

आनंद उत्सव में भागीदारी हेतु एसडीएम कार्यालय में नाम लिखवायें

आनंद उत्सव में भागीदारी हेतु एसडीएम कार्यालय में नाम लिखवायें

खण्डवा 18 जनवरी, 2017 - मध्यप्रदेश शासन द्वारा आनंद विभाग एवं आनंद संस्थान की स्थापना की गई है और संपूर्ण मध्यप्रदेश में 14 जनवरी से आनंद उत्सव मनाया जा रहा है, जो 21 जनवरी तक चलेगा किंतु खंडवा में आनंद उत्सव को और वृहद रूप प्रदान करते हुए जिला प्रशासन एवं नगर निगम के सम्मिलित प्रयासों से 23 एवं 24 जनवरी को गौरीकुंज सभागृह में प्रतिदिन शाम 7 बजे से 11 बजे तक विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जावेगी ऐसा कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने बताया।  23 जनवरी को विभिन्न समूह गतिविधियां जैसे नाटक नृत्य कविता आदि का आयोजन किया जावेगा एवं 24 जनवरी को ‘‘संगीत का कारवा सुनहरे पल‘‘ के नाम से एक संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग एवं सभी समुदायों के लोग भाग ले सकेंगे इस हेतु अपने नाम अनुविभागीय अधिकारी खण्डवा श्री शाश्वत शर्मा के कार्यालय में लिखवाये जा सकते है। अतः सभी समुदायों, सभी धर्मों और सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों से अनुरोध है कि वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए शीघ्रातिशीघ्र अपना पंजीयन अनुविभागीय कार्यालय खंडवा में करावे और अधिक से अधिक जनसहभागिता देकर आनंद उत्सव को सफल बनावे ऐसी जिला प्रशासन की ओर से अपील की गई है। दिनांक 20 जनवरी तक गतिविधि में भाग लेने हेतु इच्छुक लोग आवष्यक रूप से अपना नाम एसडीएम कार्यालय में श्री शाष्वत शर्मा  के पास लिखवायें।

No comments:

Post a Comment