AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 24 January 2017

राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया

राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया

खण्डवा 24 जनवरी, 2017 - प्रतिवर्ष 24 जनवरी को ‘‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’’ के रूप में मनाया जाता है, इस वर्ष भी खंडवा जिले के सूरजकूण्ड कन्या शाला में मनाया गया। आयोजित कार्यशाला मंे जिला पंचायत अध्यक्ष व मुख्य अतिथि श्रीमती हसीना बाई भाटे तथा कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक व पुलिस अधीक्षक श्री नवनीस भसीन विशेष अतिथि के रूप मे शामिल हुए । कार्यक्रम का आरंभ स्वागतम लक्ष्मी गान द्वारा किया गया। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती हेमलता सोंलंकी द्वारा लालिमा अभियान अंतर्गत सूरजकूण्ड स्कूल की समस्त बालिकाओं हेतु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयांजन में बालिकाओं को एनीमिया की जांच कराने हेतु कहा गया व राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बधाई दी गयी ।
   कलेक्टर श्रीमती नायक ने कहा कि बालिका दिवस पर बालिकाओं को स्नेह अबला, मानते हुये दया करें, ऐसी भावनाआंे से राष्ट्रीय बालिका दिवस न मनाये। महिला सशक्तिकरण अधिकारी को  हेल्थ व केरियर संबंधी काउन्सलिंग कराने हेतु निर्देशित किया, बालिकाओ को  समय-समय पर संवाद किया जावे तो परिवर्तन अवश्य आयेगा, बालिकाओं से कहा कि आप अपना लक्ष्य तय करें। कोई भी व्यक्ति, सहारा, स्कीम या कोई भी अभियान आपको सशक्त नही बना सकता। आपका मेन्टली स्ट्रांग होना आपके लिये बहुत जरूरी है। मानसिक प्रबलता आत्म विश्वास व आत्म शक्ति ही आपको सशक्त बना सकती है। इसके साथ बालिका दिवस की बधाई व उनके स्वस्थ जीवन के लिए मनोकामना दी व बालिका दिवस पर सभी बालिकाओं हेतु ‘‘ स्वस्थ सुरक्षित बालिका स्वर्णित प्रदेश ’’ संबंधी  संकल्प  समस्त बालिकाओं एवं उपस्थित अधिकारियों को दिलाया गया । 
पुलिस अधीक्षक श्री भसीन द्वारा अपनी फोटो अपनी प्रोफाइल में न डाले व किसी को फोटो न दे अनजान व्यक्ति को अपना मोबाइल नंबर न दे यदि कोई आपको फोन पर परेशान करता है तो आप उसी वक्त कोड रेड पर मेसेज करे आदि बाते बालिकाओ को बताई। चिकित्सा विभाग से सिविल सर्जन श्री जुगतावत व कृषि महाविद्यालय से डॉ श्रीमती रश्मि शुक्ला व सूरजकूण्ड स्कूल की प्राचार्य व समस्त स्टाफ उपस्थित था। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा सभी के उपस्थित होने पर आभार दिया गया । उक्त कार्यशाला में संचालन श्री प्रफुल्ल मण्डलोई द्वारा किया गया । 

No comments:

Post a Comment