AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 27 January 2017

कलेक्टर श्रीमती नायक ने आधा दर्जन से अधिक ग्रामों का किया दौरा

कलेक्टर श्रीमती नायक ने आधा दर्जन से अधिक ग्रामों का किया दौरा
नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा संबंधी तैयारियों के बारे में की चर्चा 


खण्डवा 27 जनवरी ,2017 - जिले में नमामि देवी नर्मदे यात्रा सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने के उद्देष्य से कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने दगड़खेड़ी, जुम्मरखाली, सेल्दा, माण्डला, सिंगाजी, निषानिया फाटा एवं सडि़यापानी सहित आधा दर्जन से अधिक ग्रामों का दौरा किया। ग्राम दगड़खेड़ी हाई स्कूल के बच्चों को नदी संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में समझाईष दी। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती नायक ने निर्देष दिए कि यात्रा के सहभागी लोगों को असुविधा न हो, पूरी यात्रा के दौरान कहीं भी पॉलीथिन अथवा प्लास्टिक में यात्रियों को सामग्री प्रदाय न की जाये, यात्रा के पूर्व एवं उपरांत गांव में सम्पूर्ण स्वच्छता रखी जाये। उन्होंने कहा कि यात्रा को लोक उपयोगी बनाने के लिये सभी विभाग जिन ग्राम पंचायतों में भी यात्रा पहुचें वहां स्वच्छता, नशामुक्ति, बेटी बचाओं, शिक्षा आदि की जागरूकता लाने के लिये कार्यक्रम आयोजित करें। साथ ही विभाग अंतर्गत संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को प्रदाय करना सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायतों में नर्मदा सेवा समितियो एवं आयोजन समिति से चर्चा की तथा ग्रामीणों की सहभागिता के संबंध में जानकारी ली। उपस्थित ग्रामीणजनों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि यात्रा में आप सभी बढ़ चढ ़कर हिस्सा लें। उन्हांेने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में यात्रा के पूर्व से ही नर्मदा आरती प्रारम्भ कर वातावरण निर्मित किया जायंे। जिन स्थलों पर वृहद नर्मदा आरती की व्यवस्था की जायंे, वहां यात्रा दल के स्वागत, भोजन व्यवस्था, रात्रि विश्राम व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमांे, खेलकूद प्रतियोगिताओं व अन्य गतिविधियों की समीक्षा भी कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा की गई। कलेक्टर श्रीमती नायक ने इस दौरान शासकीय माध्यमिक विद्यालय सडि़यापानी में ठहरने की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। 
इसी तरह ग्राम पंचायत छनेरा-हरसूद में उन्होंने वहां की सरपंच सहित उपस्थित ग्रामीणजनों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने एवं सामान्य ज्ञान में वृद्धि करने हेतु पर्यावरण संगोष्ठियों का आयोजन करे, परिचर्चाएं आयोजित करावें और सराहनीय कार्य करने वाले बच्चों को पुरूस्कृत भी करें। इसी प्रकार वहां की गरबा मण्डल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, यात्रा के नोडल प्रभारी सीईओ जिला पंचायत डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, एसडीएम हरसूद एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment