AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 27 January 2017

ग्राम सभाओं में बनाई जायेगी विकास के मुद्दों की कार्ययोजना

ग्राम सभाओं में बनाई जायेगी विकास के मुद्दों की कार्ययोजना
मनरेगा अंतर्गतगठित की जायेगी ग्राम स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण सेल

खण्डवा 25 जनवरी, 2017 - 26 जनवरी 2017 गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली ग्राम सभाओ में महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत ग्राम स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण सेल का गठन किया जायेगा जिसमें शासन नियमानुसार प्रावधानित सदस्यांे का ग्राम सभा द्वारा मनोनयन अनिवार्य रूप से करवाया जायेगा। साथ ही ग्राम सभाओं में नीति आयोग के निर्देशानुसार आगामी 5 वर्षो की कार्ययोजना तैयार करते हुये ग्रामसभाओं को विजन 2032 की थीम पर आयोजित किया जायेगा। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा डॉ वरदमूर्ति मिश्र द्वारा निर्देश जारी किये गये है। ग्रामसभाओ में मुख्य रूप कृषि का विकास, शिक्षा रोजगार की सुनिश्चिता, स्वास्थ एवं शहरीकरण के मुद्दों को प्रमुखता से सम्मिलित किया जायेगा। इन मुद्दों को सम्मिलित करते हुये ग्रामसभा में विजन 2032 के तहत आगामी 15 वर्षो के दृष्टिकोण/परिणाम/प्राथमिकताओं को दर्शाने वाली कार्ययोजना भी तैयार की जावेगी। मनरेगा अंतर्गत गठित की जाने वाले ग्राम स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण सेल में लगभग 10 सदस्य होंगे, जिनमें स्थानीय शिक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वसहायता समूहों के सदस्य, सामाजिक अंकेक्षण के स्वयंसेवक, ग्राम स्तरीय समुदाय आधारित संगठन तथा उपयोगकर्ता दल, युवा क्लब, वॉटरशेड कमेटी आदि को भी सम्मिलित किया जावेगा। 

No comments:

Post a Comment