AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 28 January 2017

मैराथन, नर्मदा भजन, गीत एवं भाषण प्रतियोगिताएं होगी आयोजित

मैराथन, नर्मदा भजन, गीत एवं भाषण प्रतियोगिताएं होगी आयोजित
प्रतियोगिताओं के लिए विजेताओं को मिलेंगे पुरस्कार

खण्डवा 28 जनवरी ,2017 - जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र ने बताया कि 3 फरवरी 2017 को नर्मदा जयंती मनाई जाएगी। नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय मैराथन दौड़, निबंध, नर्मदा गीत एवं भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी , जिसमें हायर सेकेण्ड्री स्कूल तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। नर्मदा जयंती के अवसर पर मैराथन दौड़ भी आयोजित की जायेगी। जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता मेें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली भजन मण्डलियों को 50, 30 व 20 हजार रूपये के पुरस्कार दिए जाएगे। मैराथन दौड़ व नर्मदा भजन के अलावा नर्मदा गीत, निबंध व भाषण प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। इनके लिए स्कूल व महाविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित करने के निर्देष दिए गए। नर्मदा भजन के अलावा अन्य प्रतियोगिताओं के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 5, 3 व 2 हजार रूपये के पुरस्कार दिए जाएगे। मैराथन दौड़ जिला खेल अधिकारी आयोजित करावेंगे तथा भजन गीत प्रतियोगिता हेतु प्राचार्य संगीत एवं कला महाविद्यालय खण्डवा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। 

No comments:

Post a Comment