AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 15 January 2017

मैराथन दौड़ के साथ आरंभ हुआ आनंद उत्सव

मैराथन दौड़ के साथ आरंभ हुआ आनंद उत्सव


खण्डवा 14 जनवरी, 2017 - आनंद उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ 14 जनवरी को प्रातः 8 बजे स्टेडियम ग्राउण्ड खण्डवा से मैराथन दौड़ के साथ हुआ। मैराथन दौड़ के प्रारंभ से पूर्व वहां उपस्थित सभी बच्चों एवं नागरिकों को केप एवं नम्बरिंग टोकन का वितरण किया गया। खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक तथा पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन द्वारा मैराथन दौड़ का शुभारंभ हरी झण्डी दिखाकर किया गया। तत्पष्चात मैराथन दौड़ खण्डवा शहर के एस.एन. कॉलेज के सामने बस स्टेण्ड से कहारवाड़ी, जलेबी चौक, घण्टाघर, बाम्बे बाजार, रेल्वे स्टेषन तिराहा, रेल्वे स्टेषन, ओव्हर ब्रिज होते हुए वापिस स्टेडियम पर समाप्त हुई। चौराहों पर जमा जनसमूह द्वारा ताली बजाकर बच्चों का उत्सावर्धन किया गया। मैराथन दौड़ में कलेक्टर श्रीमती नायक, पुलिस अधीक्षक श्री भसीन, विधायक श्री वर्मा, स्कूली बच्चे सहित अन्य जिला अधिकारीगण मौजूद थे। इस दौड़ में बच्चों को ए,बी,सी टोकन के साथ दौड़ाया गया, जिसमें स्टेडियम ग्राउण्ड से प्रथम टोकन ए देकर रवाना किया गया। प्रथम टोकन जमा करने के बाद द्वितीय टोकन प्राप्त कर बच्चों द्वारा आगे की दौड़ लगाई गई। इसके बाद रेल्वे स्टेषन तिराहे पर सभी बच्चों को ग्लुकोज एवं पानी पाउच तथा तृतीय टोकन देकर रवाना किया गया। प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय आने पर बच्चों को 26 जनवरी 2017 को प्रमाण पत्र प्रदाय किये जाने की घोषणा की गई। 
नगर निगम झोनल ऑफिस मंे षुरू हुआ ‘‘आनंदम‘‘
दौड़ समाप्त होने के बाद आनंद उत्सव कार्यक्रम में आनंदम स्थल की षुरूआत नगर निगम झोनल ऑफिस में की गई, जहां पूर्व से एकत्रित किये गये वस्त्र, शॉल, ऊनी स्वेटर आदि करीने से जमाये गये थे। आनंदम स्थल पर ‘‘ जिसके पास जरूरत से ज्यादा छोड़ जाये जिसे जरूरत है वो ले जायें।‘‘ की अपील सभी अतिथिगणों द्वारा की गई। इस अवसर पर एसडीएम श्री शाष्वत षर्मा द्वारा आनंदित होकर गीत गाये गये, जिसकी सराहना की गई। बच्चों द्वारा भी आनंद में उत्साहित होकर देषभक्ति गानों पर सामूहिक नृत्य किया गया। नृत्य के माध्यम से स्वच्छता एवं खुले में षौच न करने का संदेष दिया गया तथा ‘‘हम न ही रोड पर कचरा फेंकेगे और न ही किसी को फेकनें देंगे‘‘ के नारे लगाये गये।  इसके पष्चात माननीय मुख्यमंत्री जी का आनंद उत्सव पर भोपाल में दिए उद्बोधन का एलईडी पर लाईव प्रसारण किया गया और उपस्थित जनसमूह से ऐसी वस्तु छोड़कर जाने की अपील की गई, जो किसी के काम आ सके। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमूह द्वारा पतंग बाजी का आनंद लिया गया। ओलम्पिक एसोषियेषन के प्रमुख मंगल यादव द्वारा बच्चों को खिचड़ी एवं नगर पालिक निगम खण्डवा द्वारा गजक एवं लड्डू का सभी स्कूली बच्चों एवं उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों में वितरण किया गया। भारतीय संस्कृति की परम्परा अनुसार मकर संक्राति पर तिल गुड़ बांटने की परम्परा का निर्वाह भी उपस्थित जनसमुदाय एवं अधिकारियों कर्मचारियांे द्वारा किया गया। जिला प्रषासन की एक दिन पूर्व की गई अपील कि ‘‘सभी लोग अपने साथ तिल गुड़ लावें और बांटकर खावे‘‘ का लोगों ने पूर्णतः अनुसरण किया। इस दौरान महापौर श्री सुभाष कोठारी, विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे. जोषी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा सहित सभी अधिकारी कर्मचारीगण एवं विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारीगण और स्कूली बच्चे भी उपस्थित थे।  
सड़क सुरक्षा सप्ताह के संबंध में समझाईष
मैराथन दौड़ का आयोजन का उद्देष्य आनंद उत्सव के साथ साथ सड़क सुरक्षा के संबंध में समझाईष देना भी था। दौड़ में कुछ बच्चों द्वारा पानी के पाउच रोड पर ही फेंक दिये गये थे जिन्हें पीछे आने वाले रनर द्वारा उठाकर कुड़ेदान में डाला गया जिसकी सराहना की गई। दौड़ के पष्चात स्टेडियम ग्राउण्ड पर स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाई गई सड़क सुरक्षा संबंधी एक टेली फिल्म दिखाकर लोगों को हेलमेट पहनने, गाड़ी चलाते समय मोबाईल से बात न करने, षराब पीकर गाड़ी न चलाने, रॉग साईड न चलने की समझाईष दी गई। 

No comments:

Post a Comment