AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 27 January 2017

‘‘मिले-बाँचे मध्यप्रदेश‘‘ अब 18 फरवरी को

‘‘मिले-बाँचे मध्यप्रदेश‘‘ अब 18 फरवरी को

खण्डवा 27 जनवरी ,2017 - प्रदेश में सरकारी, प्रायमरी और मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रुचि जागृत करने के मकसद से स्कूल शिक्षा विभाग का ‘‘मिले-बाँचे मध्यप्रदेश‘‘ कार्यक्रम अब 18 फरवरी को होगा। पहले यह कार्यक्रम 28 जनवरी को होने वाला था। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना पंजीयन वेब पोर्टल ूूू.ेबीववसबींसमीनउ.उच.पद पर करवा सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सभी सरकारी स्कूल में जन-प्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारी अपनी ओर से विद्यार्थियों को पढ़ाई के महत्व के संबंध में समझाइश देंगे। कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधि या इच्छुक व्यक्ति अपनी इच्छा के स्कूल में पहुँचकर हिन्दी पाठ्य-पुस्तक अथवा शाला पुस्तकालय में उपलब्ध रुचिकर पुस्तकों में से किसी एक पुस्तक के एक पाठ को बच्चों को पढ़कर सुनायेंगे। कार्यक्रम में मंत्रि-मण्डल के सदस्य, सांसद, विधायक, पंचायत निकाय और नगरीय निकाय के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से शामिल होंगे।

No comments:

Post a Comment