AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 22 January 2017

नर्मदा यात्रा संबंधी वृहद बैठक सम्पन्न

नर्मदा यात्रा संबंधी वृहद बैठक सम्पन्न



खण्डवा 22 जनवरी, 2017 - नमामि देवी नर्मदे यात्रा जिले में 31 जनवरी 2017 को प्रवेष करेगी। 10 दिवसीय यात्रा की प्रारंभिक तैयारियों के संबंध में आज बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मंे ऊर्जा विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री पारस जैन, सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, महापौर सुभाष कोठारी, विधायक खण्डवा देवेन्द्र वर्मा, विधायक पंधाना श्रीमती योगिता बोरकर, विधायक मांधाता लोकेन्द्र सिंह तोमर, जबलपुर से आये नर्मदा यात्रा के संयोजक डॉ. जामदानी, गौ संवर्द्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष संतोष जोषी, भाजपा जिला अध्यक्ष हरीष कोटवाले, भूतपूर्व विधायक हुकुमचंद यादव, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुये सांसद श्री चौहान ने कहा कि यह यात्रा जन अभियान है इसमें सभी धर्मो के लोग भाग लेकर नर्मदा को स्वच्छ बनाने हेतु प्रयास करेंगे। आपने मुख्यमंत्री जी की मंषा अनुसार आमजन को इसमें सहयोग करने की अपील की। साथ ही कहा कि कोई भी व्यक्ति इसमें अपनी स्वेच्छानुसार यात्रियों को चाय, नाष्ता आदि करा सकता है तथा यह सुनिष्चित करें कि किसी भी जनप्रतिनिधि का माला से स्वागत नहीं करें, माला सिर्फ झण्डे को ही अर्पित की जाये।
खण्डवा विधायक श्री वर्मा द्वारा बताया गया कि खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सहेजला में भण्डारे के पष्चात उप यात्रा शुरू कर सिंगाजी तक 10 किलोमीटर यात्रा की जायेगी। बैठक में उपस्थित पंधाना तथा मांधाता विधायक तथा गौ संवर्द्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं यात्रा प्रभारी संतोष जोषी द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किये गये। 

No comments:

Post a Comment