AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 16 January 2017

ई-षक्ति अभियान प्रारंभ

ई-षक्ति अभियान प्रारंभ

खण्डवा 16 जनवरी, 2017 - जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी खण्डवा के माध्यम से मैप आई.टी. भोपाल के निर्देशानुसार जिलास्तर पर ई-शक्ति अभियान दिनांक 10 जनवरी से 16 जनवरी तक सम्पन्न हुआ, जिसमें जिले के समस्त ब्लॉक में विविध विभागों की महिला अधिकारी/कर्मचारियों तथा स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग में अध्ययनरत छात्राओं को डिजिटल साक्षरता के क्षेत्र में जागरूकता हेतु कम्प्यूटर का आधारभूत ज्ञान, इन्टरनेट का प्रयोग, स्मार्टफोन के अनुप्रयोग, यूनिकोड तथा कैशलेस ट्रांजेक्शन विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें लगभग 6000 से अधिक महिलायें/छात्रायें लाभान्वित हुई। अभियान के अंतिम दिवस खण्डवा, पंधाना, पुनासा, हरसूद तथा खालवा पर ई-शक्ति-डिजिटल क्रांति में महिलाओं के बढते कदम विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर स्थानीय रायचंद नागड़ा उत्कृष्ट विद्यालय खण्डवा में आयोजित हुआ, जिसमें हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी एवं महाविद्यालयीन स्तर की लगभग 125 छात्राओं ने भाग लिया। 
चित्रकला प्रतियोगिता के दौरान कलेक्टर श्रीमती स्वाती मीणा नायक ने उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचकर छात्राओं की कलाकृतियां देखीं तथा सराहना की। श्रीमती नायक ने छात्राओं द्वारा उकेरी गई विविध पेंटिंग्स को माननीय मुख्यमंत्री जी के खण्डवा प्रवास के दौरान प्रदर्शनी लगाये जाने के निर्देश दिये गये। ई-गवर्नेंस मैनेजर श्री अनिल चन्देल द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में ई-शक्ति अभियान के दौरान प्रत्येक मुख्यालय पर 50-50 ई-मित्र बनाये गये, जिसमें आंगनवाडी कार्यकर्ता/सुपरवाईजर, छात्रायें, आशा कार्यकर्ता/एएनएम, शिक्षिकायें शामिल हैं। कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा ई-मित्रों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने तथा उन्हें आईटी दक्ष बनाने हेतु कहा गया। 
 सुश्री अदिति गर्ग, सहायक कलेक्टर खण्डवा के मुख्य आतिथ्य में ई-शक्ति अभियान का समापन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें सहायक कलेक्टर द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए ई-गवर्नेस के माध्यम से शासन की विविध योजनाओं से आसानी से लाभान्वित होने की बात कही। इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता में सफल रहे प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया, परिणाम में हाईस्कूल स्तर से प्रथम शिवना राठौर, द्वितीय प्रिया मालवीय, तृतीय महिमा सुर्वे रहीं। हायर सेकेण्डरी स्तर से प्रथम एकता गंगराडे, द्वितीय प्रीती धावने, तृतीय तस्मिया खान रहीं। कॉलेज स्तर से प्रथम श्रध्दा भमौरे, द्वितीय हर्षिता चौहान, तृतीय प्रियंका सकरगाये रहीं। सभी सफल प्रतिभागियों को सहायक कलेक्टर सुश्री गर्ग द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कार दिये गये, जिनमें प्रथम को 2650 वाट स्पीकर सेट, द्वितीय को मिनी टॉवर स्पीकर एवं तृतीय को हेडफोन दिये गये। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्राचार्य श्री मनोज सराफ, ललित कला महाविद्यालय के डॉ. कुसुम बंडवार, श्रीमती शबनम शाह एवं श्री नरेश धुर्वे, श्री आकाश सरमण्डल वरिष्ठ प्रषिक्षक ई-गवर्नेंस, श्री लेाकेश शर्मा प्रशिक्षक, सुश्री हेमलता कमलानी, भारती पाराशर, दीपाली शर्मा एवं अंकेश सोमानी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment