AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 15 January 2017

आज स्वास्थ्य श्ाििवर में राज्य बीमारी सहायता निधि व राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चयनित मरीजों के परीक्षण उपरांत इलाज हेतु बनेगे प्रकरण

आज स्वास्थ्य श्ाििवर में राज्य बीमारी सहायता निधि व राष्ट्रीय बाल
स्वास्थ्य कार्यक्रम के चयनित मरीजों के परीक्षण उपरांत इलाज हेतु बनेगे प्रकरण

खण्डवा 14 जनवरी, 2017 - मध्यप्रदेश शासन व्दारा जिला स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर जिला अस्पताल खण्डवा में दिनंाक 15 जनवरी 2017 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किया गया है जिसमें राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत्  जन्म से 18 वर्ष के बच्चें जो हृदय रोग व अन्य जन्मजात विकृति या चिंहित अन्य बीमारी से ग्रसित है तथा राज्य बीमारी सहायता निधि के तहत् बी.पी.एल.परिवार के सदस्य जो चिंहित गम्भीर बीमारी ग्रसित है, उन्हें इस जिला स्तरीय श्ाििवर में शासन व्दारा अधिकृत निजी चिकित्सालयों- सी.एच.एल. अस्पताल इन्दौर, ग्रेटर कैलाश अस्पताल इन्दौर, भंडारी अस्पताल इन्दौर, मैदान्ता अस्पताल इन्दौर, ओर्चिट अस्पताल जलगांव, श्री अरविन्दो अस्पताल इन्दौर के विशेषज्ञ चिकित्सा दलों के साथ ही डॉ. कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंढारकर मुम्बई आदि चिकित्सा विशेषज्ञों व्दारा निःशुल्क पूर्ण परीक्षण करने के बाद मरीजों के प्रकरण तैयार कर संबंधित अस्पतालों में उपचार के लिए निःशुल्क परिवहन वाहन द्वारा भेजे जायेगें । चिन्हित मरीजों को शिविर लाने हेतु विकास खण्ड स्तर पर निःशुल्क परिवहन व्यवस्था खण्ड चिकित्सा अधिकारी व्दारा की गई है। मरीजों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई है ।
एक दिन पहले बैठक लेकर व्यवस्था की तैयारी
  शिविर आयोजन के संबंध में जिला अस्पताल में 14 जनवरी को मुख्य चिकित्सा  एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ. जे.एस.अवास्या, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत व्दारा शिविर की व्यवस्था के लिए लगाये गये अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश देते हुए डॉ. अवास्या ने सभी मरीजों को सभी सेवायें उपलब्ध कराने के लिए वालेंटियर भी बनाये गये ताकि संबंधित चिकित्सक तक मरीज सरलता से पहुंच जाएं । निजी चिकित्सालयों के चिकित्सा विशेषज्ञों व स्टॉफ तथा उपकरण आदि की बैठक व्यवस्था जिला अस्पताल में ही चिकित्सा कक्षों में की गई । जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों व्दारा सेवायें दी जायेगी साथ ही नैदानिक केन्द्र में की जाने वाली आवश्यक जांचे भी निःशुल्क की जायेगी । बैठक में श्ाििवर नोडल अधिकारी डॉ. विजय मोहरे, डी.एच.ओ. डॉ. एन.के. सेठिया, डॉ. भूषण बांडे, डॉ. शक्तिसिंह राठौर एवं अन्य चिकित्सक व पेरामेडिक स्टॉफ व कर्मचारी उपस्थित थे । 

No comments:

Post a Comment