AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 29 January 2017

प्रदेष यात्रा संयोजक डॉ.जामदार ने किया नमामि देवि नर्मदे सेवा यात्रा मार्ग का दौरा

प्रदेष यात्रा संयोजक डॉ.जामदार ने किया नमामि देवि नर्मदे सेवा यात्रा मार्ग का दौरा

खण्डवा 29 जनवरी ,2017 - नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा 31 जनवरी को खण्डवा जिले के हरसूद ब्लाक के धनोरा गांव से जिले में प्रवेश करेगी एवं 10 फरवरी तक कुल 11 दिवस जिले में रहकर बड़वाह जिले की सीमा में प्रवेश करेंगी। यात्रा के सफल क्रियान्वयन व तैयारियों के लिए प्रदेष यात्रा के संयोजक डॉ. जितेन्द्र जामदार ने ग्रामों का किया दौरा। नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा के संबंध में अब तक की गई तैयारियों को चाकचौबंद करने के निर्देष प्रदान किये। उन्होंने यात्रा के दौरान ग्राम पंचायतो में चित्रकला, पेंटिंग, स्वच्छता, नदी संरक्षण पर निबंध की प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी ली तथा यात्रा के रात्रि विश्राम, नाश्ते , भोजन , शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था की जानकारी यात्रा के  नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र से ली। उन्होंने कहा कि गंगा आरती की तर्ज पर ही नर्मदा आरती को भव्य बनाया जाये। इसके साथ ही उन्होंने सिंगाजी में मुख्यमंत्री जी के संभावित दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लिया तथा वहां उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा की। इसी प्रकार सभी ग्रामों में वहां के सरपंच व सचिवों से नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा के बारे में विस्तृत से चर्चा की। इस दौरान मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, जिला भाजपा अध्यक्ष हरीष कोटवाले, जिला भाजपा महामंत्री श्री संतोष सोनी, पुनासा एसडीएम श्रीमती शीतला पटले व हरसूद एसडीएम श्री क्षितिज सिंघल सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामवासी भी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment