AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 30 January 2017

राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस बच्चों को खिलाई जायेगी एल्बेंडाजोल की गोली

राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस बच्चों को खिलाई जायेगी एल्बेंडाजोल की गोली

खण्डवा 30 जनवरी, 2017 - राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस 9 फरवरी को 3 लाख 75000 बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाई जायेगी, जिसमें आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों को और 5 वर्ष से 19 वर्ष तक के शासकीय, अर्द्धशासकीय व निजी शालाओं में गोली खिलाई जायेगी। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला व ब्लॉक स्तर आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य, आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रहे है। साथ ही शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कढ़ी में 30 जनवरी को मोतीलाल नेहरू स्कूल में प्राईवेट स्कूल के संचालकों को प्रशिक्षण नोडल अधिकारी श्रीमती अनिता शुक्ला व्दारा दिया गया। कृमि होने से बच्चों में प्रतिकुल प्रभाव पड़ता है जैसे - बच्चों के शारीरिक, मानसिक विकास में वृद्धि अवरूद्ध हो जाती है। कृमि कई कारणों से बच्चों के पेट में पहुंच सकते है जैसे- नंगे पैर खेलने, बिना हाथ धोये खाना खाने, खुले में शौच करने, साफ सफाई ना रखने से होते है और कृमि होने से खून की कमी (एनीमिया) कुपोषण, भूख न लगना थकान और बेचैनी, पेट में दर्द मिलती, उल्टी और दस्त आना, मल से खून आना, आदि हानिकारक प्रभाव पड़ते है। बच्चों को कृमिनाशक देने से कई तरह के लाभ होते जैसे - खून की कमी में सुधार आना, बेहतर पोषण स्तर, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद, स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्रों में उपस्थिति तथा सीखने की क्षमता में सुधार लाने में मदद करता है।

No comments:

Post a Comment