AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 24 January 2017

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कुष्ठ रोग पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कुष्ठ रोग पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

खण्डवा 24 जनवरी, 2017 - शासकीय श्री नीलकंठेश्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम व्दारा छात्र-छात्राओं को एनीमिया से होने वाली समस्याओं व उनके बचाव और पोषण आहार की प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग से डीपीएचएनओ श्रीमती अनिता शुक्ला व्दारा विषय से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एनीमिया एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है जो शारीरिक व मानसिक क्षमता पर विपरीत प्रभाव डालते हुए पूरे जीवन चक्र को प्रभावित करती है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. शिवराज सिंह चौहान व्दारा कुपोषण एवं पोषण आहार तथा जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मनीषा जुनेजा ने मलेरिया के बचाव से एनीमिया की रोकथाम, एन.एम.ए. श्री अशोक पंवार व्दारा कुष्ठ के संबंध में बताया गया तथा मीडिया अधिकारी व्ही.एस. मण्डलोई राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 29 जनवरी तथा कृमि नाशक दिवस 9 फरवरी के संबंध में जानकारी दी गई ।
      इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नील प्रभा कौल्हे ने सभी विद्यार्थियों से अपेक्षा की कि अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने परिवार समुदाय, समाज में भी एनीमिया से बचाव, पोषण आहार, कुपोषण, मलेरिया, कुष्ठ रोग सम्बधित जानकारी से अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जनसमुदाय को जागरूक करें।  कार्यक्रम का आयोजन प्रो. डॉ. शकुन मिश्रा, संचालन प्रो. डॉ. अनुराग प्रजापति तथा डॉ. कृष्णा सोलंकी व्दारा आभार व्यक्त किया गया । अंत में प्रयाण गीत एवं राष्ट्रीय गान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया ।

No comments:

Post a Comment