AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 16 January 2017

नमामि देवि नर्मदे सेवा यात्रा के लिए वेबसाईट विकसित

नमामि देवि नर्मदे सेवा यात्रा के लिए वेबसाईट विकसित

खण्डवा 16 जनवरी, 2017 - कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक के निर्देशानुसार  ई-गवर्नेंस सोसायटी खण्डवा द्वारा नमामि देवी नर्मदे ‘‘नर्मदा सेवा यात्रा‘‘ खण्डवा हेतु वेबसाईट ीजजचरूध्ध्ूू.दंउंउपकमअपदंतउंकमाींदकूंण्पद विकसित की गई है, जिसके माध्यम से नर्मदा सेवा यात्रा के खण्डवा प्रवास के दौरान विविध क्रियाकलापों को जनसामान्य तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। ई-शक्ति अभियान के समापन के अवसर पर स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय में कलेक्टर श्रीमती स्वाती मीणा नायक एवं सहायक कलेक्टर सुश्री अदिति गर्ग द्वारा लेपटॉप पर क्लिक कर वेबसाईट का विमोचन किया गया। जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस अनिल चन्देल द्वारा बताया गया कि वेबसाईट में यात्रा कार्यक्रम, नर्मदा नदी ‘परिदृश्य‘, विभागीय गतिविधियां, गैलरी, प्रतिभागी पंजीयन, नर्मदा तीर्थ एवं नवीन क्रियाकलाप संबंधी विवरण उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्राचार्य श्री मनोज सराफ, ललित कला महाविद्यालय के डॉ. कुसुम बंडवार, श्रीमती शबनम शाह एवं श्री नरेश धुर्वे, श्री आकाश सरमण्डल वरिष्ठ प्रषिक्षक ई-गवर्नेंस, श्री लेाकेश शर्मा प्रशिक्षक, सुश्री हेमलता कमलानी, भारती पाराशर, दीपाली शर्मा एवं अंकेश सोमानी उपस्थित रहे। संचालन संदीप जोशी ने किया तथा आभार जिलाप्रबंधक अनिल चन्देल ने माना।

No comments:

Post a Comment