AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 20 January 2017

पूनमचन्द गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय में एनीमिया, पोषण आहार पर जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

पूनमचन्द गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय में एनीमिया, पोषण आहार पर जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न 

खण्डवा 20 जनवरी, 2017 -  पूनमचन्द गुप्ता महाविद्यालय खण्डवा में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग व्दारा छात्र-छात्राओं को एनीमिया से होने वाली समस्याओं व उनके बचाव एवं उपचार और पोषण आहार आदि की प्रजेन्टेशन प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार, डीपीएचएनओ श्रीमती अनिता शुक्ला व्दारा विषय से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि एनीमिया एक गंभीर स्वस्थ्य समस्या है जो शारीरिक व मानसिक क्षमता पर विपरित रूप से प्रभाव डालते हुए पूरे जीवन चक्र को प्रभावित करती है। डॉ. तंतवार ने पोषण आहार पर प्रकाश डालते हुए संतुलित आहार शरीर के लिए क्यों आवश्यक है एवं उससे कौन-कौन से लाभ है उस पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी, और उन्होेनें विद्यार्थियों से अपेक्षा की कि अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने परिवार समुदाय, समाज में भी एनीमिया से बचाव व आयरन गोली व पोषण आहार संबंधित ग्रामीण क्षेत्र में जाकर जागरूक करें। प्रत्येक ग्राम में आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पास आयरन की गोली उपलब्ध है साथ ही जिले की सभी शालाओं व आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 1 से 19 वर्ष के बच्चों को प्रत्येक मंगलवार को आयरन की गोली खिलाई जा रही है, आप विद्यार्थी इस कार्य में कार्यकर्ताओं की मदद कर सकते है। जिला मलेरिया अधिकारी व्दारा डॉ. मनीषा जुनेजा मलेरिया के बचाव से एनीमिया की रोकथाम की जानकारी दी । इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. शिवराजसिंह चौहान, मीडिया अधिकारी व्ही.एस. मण्डलोई, संस्था के प्राचार्या डॉ. श्रीमती वैशाली बरोले व शिक्षणगण उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment