AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 29 January 2017

जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक व कलेक्टर व्दारा पोलियो की दवा पिलाकर शुभारंभ किया

पल्स पोलियो बूथ का उद्घाटन
जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक व कलेक्टर व्दारा पोलियो की दवा पिलाकर शुभारंभ किया

खण्डवा 29 जनवरी ,2017 - राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण में जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चों को रविवार को पोलियो की दवा पिलाई जा रही हैै। जिसके अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई व्दारा जिला अस्पताल में, खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा व्दारा आनन्द नगर स्कूल , कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक व्दारा महिला चिकित्सालय में पोलियो की दवा पिलाकर बूथ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी.जुगतावत, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के.सेठिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार उपस्थित थे। जिले में जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जा रही है, जिसमंे 2 लाख 7 हजार 603 बच्चों को दवाई पिलाई जावेगी एवं छूटे हुए बच्चों को व्दितीय एवं तृतीय दिवस में घर-घर जाकर दवा पिलाई जावेगी। 

No comments:

Post a Comment