AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 17 January 2017

नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा की तैयारियां सुनिष्चित करंे - कलेक्टर श्रीमती नायक

नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा की तैयारियां सुनिष्चित करंे
- कलेक्टर श्रीमती नायक
साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

खण्डवा 17 जनवरी, 2017 -  कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक द्वारा नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा से संबंधित जानकारी लोगों को प्रदान करने एवं जागरूक करने हेतु नमामि देवी नर्मदे वेबसाईट http://ww-namamidevinarmadekhandwa.in  का अनावरण कर एक मिनट का वीडियों दिखाकर बैठक का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देष प्रदान करते हुये कहा कि जिले में नमामि देवी नर्मदे यात्रा सुव्यवस्थित रूप से आयोजित की जाये। किसी भी स्थान पर यात्रा के सहभागी लोगों को असुविधा न हो, पूरी यात्रा के दौरान कहीं भी पॉलीथिन अथवा प्लास्टिक में यात्रियों को सामग्री प्रदाय न की जाये, यात्रा के पूर्व एवं उपरांत गांव में सम्पूर्ण स्वच्छता रखी जाये। कलेक्टर श्रीमती नायक ने कहा की यात्रा को लोक उपयोगी बनाने के लिये सभी विभाग जिन ग्राम पंचायतों में भी यात्रा पहुचें वहां स्वच्छता, नशामुक्ति, बेटी बचाओं, शिक्षा आदि की जागरूकता लाने के लिये कार्यक्रम आयोजित करें। साथ ही विभाग अंतर्गत संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को प्रदाय करना सुनिश्चित करें। बैठक में कहा कि सभी ग्राम पंचायतो को यात्रा के पूर्व खुले में शौच मुक्त करना सुनिश्चित किया जाये, ग्राम पंचायतों में नर्मदा सेवा समितियो को गठन कर ग्रामीणांे की सहभागिता सुनिश्चित की जायें। उन्हांेने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में यात्रा के पूर्व से ही नर्मदा आरती प्रारम्भ कर वातावरण निर्माण किया जायंे, जिन स्थलों पर वृहद नर्मदा आरती की जाना है वहां व्यवस्थाओं का जायजा ले लिया जायंे। बैठक में यात्रा दल के स्वागत, भोजन व्यवस्था, रात्रि विश्राम व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमांे, खेलकूद प्रतियोगिताओं व अन्य गतिविधियों की समीक्षा भी कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा की गई। कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक द्वारा नमामि देवी नर्मदे यात्रा के दौरान पर्यावरण संरक्षण, नदी संरक्षण एवं पौधारोपण के लिए विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु जिला षिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी को निर्देष दिए गए कि सभी स्कूलों में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने एवं सामान्य ज्ञान में वृद्धि करने हेतु पर्यावरण संगोष्ठियों का आयोजन करें, परिचर्चाएं आयोजित करावें और इको क्लब का गठन करावें।  इसी प्रकार बैठक में सी.एम.हेल्पलाईन, पी.जी.सेल, जनसुनवाई, वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त होने वाले पत्रों, पेंषन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा कर आवष्यक दिषा निर्देष दिए गए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र , जिला षिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी, सहित विभिन्न जिला अधिकारी मौजूद थे।
आनंद उत्सव की समीक्षा करते हुये निर्देषित किया कि आनंद उत्सव कार्यक्रमो में सभी वर्ग की भागीदारी सुनिष्चित की जाये। प्रत्येक पंचायत के क्लस्टर स्तर पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियां संचालित कर भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मेडल एंव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देषित किया कि प्रतिभा पर्व के दौरान जिले की समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में शैक्षणिक उपब्लधियों एवं शालेय व्यवस्था के मूल्यांकन का कार्य प्राथमिकता से कराया जाना सुनिष्चित करें। 

No comments:

Post a Comment