AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 17 January 2017

साक्षर भारत कार्यक्रम अंतर्गत परीक्षा मार्च माह में आयोजित होगी

साक्षर भारत कार्यक्रम अंतर्गत परीक्षा मार्च माह में आयोजित होगी

खण्डवा 17 जनवरी, 2017 - साक्षर भारत कार्यक्रम अंतर्गत जिला खण्डवा में निरक्षरों को साक्षर बनाने हेतु , आगामी परीक्षा मार्च 2017 में आयोजित होना है। इस परीक्षा मंे जिले द्वारा समस्त निरक्षरों को शत्प्रतिषत साक्षर करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान में आम जनता से सहयोग अपेक्षित है। शहर, गांव, बसाहट में पढ़े लिखे व्यक्ति इस अभियान में स्वयं सेवक व स्मार्ट प्रेरक के रूप में कार्य कर सकते है। आप जहां निवासरत है वहां के कम से कम निरक्षर व्यक्ति को चिहिन्त कर , उनकी सूची तैयार करे। चिन्हित व्यक्तियों की सूची से उस ग्राम, वार्ड में नियुक्त साक्षर भारत के प्रेरक, शासकीय शाला के प्रधानपाठक (सचिव) को अवगत  करवाकर, इन निरक्षरों को पढ़ाने हेतु पुस्तकें उनसे प्राप्त कर नियमित रूप से पढ़ाये। साथ ही वे विभाग के साक्षर भारत के नियुक्त प्रेरक, प्राथमिक या माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक से समन्वय स्थापित कर सूची अनुसार चिहांकित निरक्षरों को आगामी परीक्षा मार्च 2017 में पंजीयन करावंे। यह सूची कार्यालय जिला लोक षिक्षा समिति , कलेक्टोरेट परिसर ( जिला षिक्षा केन्द्र खण्डवा के भवन में) जिला खण्डवा को भी प्रेषित कर सकते है। जिससे उन्हंे आगामी परीक्षा हेतु सम्मिलित किया जा सके। 
आम जनता व पढ़े लिखे व्यक्तियों से अनुरोध है कि साक्षर भारत योजना के इस अभियान में सहयोग प्रदान कर, अपने वार्ड, ग्राम , बसाहट को पूर्णतः साक्षर बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे। साथ ही इस अभियान में सहयोग करने वाले एवं 100 प्रतिषत साक्षर करने वाले व्यक्तियों, स्वयं सेवक को जिला स्तर पर सम्मानित किया जावेगा।

No comments:

Post a Comment