AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 28 January 2017

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मछोंडी मॉडल लांच करते झांकी आयोजित की

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मछोंडी मॉडल लांच करते झांकी आयोजित की 

खण्डवा 28 जनवरी ,2017 - 26 जनवरी को मुख्य समारोह में शामिल आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा ‘‘मछोन्डी माडल‘‘ लांच करते हुये झांकी बनाई गई, जिसमें मछोन्डी स्कूल व आंगनवाड़ी के बच्चे पढ़ाई व शैक्षणिक माहौल को सबके सामने प्रदर्शित करते नज़र आये, जो आकर्षक होकर प्रेरणादायक होने से दर्शकों द्वारा सराहा गया। मछोन्डी मॉडल के जिला स्तर पर लांच होने से अन्य स्कूलों को इससे प्रेरणा मिलेंगी और शिक्षा के स्तर मे सुधार आयेंगा। मछोन्डी मॉडल के तहत वहाँ के शिक्षकों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को पुरुस्कृत किया गया। कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक के मार्गदर्षन एवं नेतृत्व में महेंद्र सिंह पँवार प्रधान पाठक ,पूनम चंद गुर्जर ,पदमा अत्रे ,सरिता करडे वीजीया सिंह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा संस्था में नवाचार करते हुये समुदाय को संगठित कर एस एम सी के माध्यम से जीर्णशीर्ण कक्षों को उपयोगी बनाते हुए बच्चों को आकर्षक एवं रुचिकर शैक्षणिक वातावरण, घर जैसा स्कूल व आंगनवाड़ी को एक जैसा परिसर बनाया जिससे बच्चे भयमुक्त हो कर रुचि से पढ़ने लिखने लगे, देखते देखते इस कैम्पस में कान्वेंट स्कूल से अच्छा शैक्षणिक स्तर हो गया जो काबिले तारीफ है। शाला सिद्दि के अन्तर्गत शाला उन्नयन योजना का निर्माण कर उसका क्रियान्वन किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment