AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 15 January 2017

‘‘आनंद उत्सव‘‘ हेतु जनपद पंचायत खण्डवा अंतर्गत तिथियां निर्धारित

‘‘आनंद उत्सव‘‘ हेतु जनपद पंचायत खण्डवा अंतर्गत तिथियां निर्धारित 

खण्डवा 13 जनवरी, 2017 - आनंद उत्सव मनाने के लिए जनपद पंचायत खण्डवा के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमंे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शाश्वत शर्मा द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को आनंद उत्सव की रूपरेखा बताई गयी एवं खेल गतिविधियां आयोजित करने हेतु जनपद पंचायत खण्डवा क्षेत्र की चयनित 18 ग्राम पंचायतों में प्रतिस्पर्धा आयोजन हेतु तिथियों का निर्धारण किया गया, जिसमें दिनांक 16 एवं 17 जनवरी को अमलपुरा, कोलगांव, पिपल्याफुल, पीपलकोटा, जसवाड़ी, बोरगांवखुर्द में दिनांक 17 एवं 18 जनवरी को सिंहाड़ा, दिनांक 18 एवं 19 जनवरी को धरमपुरी, बिजोराभील, सहेजला, दिनांक 19 एवं 20 जनवरी को कालमुखी, जामलीमूंदी, जावर, सिरपुर, दिनांक 20 एवं 21 जनवरी को माथनीबुजुर्ग, नहाल्दा, भकराड़ा एवं बड़गांवगुर्जर में खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जायेगा। आनंद उत्सव के प्रभारी अधिकारी, पटवारी, ग्राम रोजगार सहायक, सुपरवाईजर को आनंद उत्सव अंतर्गत प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का चयन कर सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये । कार्यक्रम हेतु चयनित ग्राम पंचायत को आयोजन हेतु 15,000 की राशि प्रदान करने संबंधी जानकारी दी गयी। आयोजन स्थल पर प्रचार हेतु फ्लेक्स, टेंट, माईक बैठक इत्यादि व्यवस्था के निर्देश संबंधित ग्राम रोजगार सहायक को दिये गये । आयु समूहवार प्रतिभागियों का चयन करने हेतु कहां गया जिसमें महिलाओं का समूह भी शामिल करने हेतु निर्देश दिये गये। बैठक में तहसीलदार श्री अभिषेक शर्मा, सहित ब्लाक स्तरीय पंचायत अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी/कर्मचारी भी मौजूद थे ।  

No comments:

Post a Comment