AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 3 January 2017

‘‘आय क्लिन माय खण्डवा केम्पेन‘‘ के तहत बैठक आयोजित

‘‘आय क्लिन माय खण्डवा केम्पेन‘‘ के तहत बैठक आयोजित


खण्डवा 3 जनवरी, 2017 - ‘‘मेरा खण्डवा स्वच्छ एवं साफ रहें‘‘ की भावना खण्डवा वासियों में जगाने एवं नगर उदय अभियान के सफल क्रियान्वयन व प्रचार-प्रसार हेतु ‘‘आय क्लिन माय खण्डवा केम्पेन‘‘ का वृहद आयोजन 5 जनवरी 2017 को किया जाना है, जिसकी रूप रेखा एवं क्रियान्वयन हेतु मंगलवार को गौरीकुंज सभागृह में एक विस्तृत बैठक का आयोजन इस भाव के साथ किया गया है कि प्रषासन, सभी संगठन एवं आम जनता मिलकर स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने हेतु आगे आयें एवं शहर के कोने-कोने को साफ करने में अपना योगदान दें। कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने सभी नगरवासियों से भावात्मक अपील करते हुए कहा कि जब तक आप लोग आगे आकर स्वच्छ भारत मिषन में योगदान नहीं देंगे तब तक शासन एवं प्रषासन के प्रयास अधूरे साबित होंगे। यह शहर आपका है इसे आपको ही स्वच्छ रखना है। देखना है कि लगभग ढाई लाख नगरवासियों में से कितने प्रषासन के साथ सफाई अभियान मंे सड़कों पर उतरकर आते है। कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा इस कार्यक्रम के लिए प्रत्येक वार्ड के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गये है। कार्यक्रम में महापौर श्री सुभाष कोठारी द्वारा भी शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने की अपील करते हुए सभी संगठनों से अपना योगदान देने को कहा। 
कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, महापौर श्री सुभाष कोठारी, कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह ओबेजा एवं दुर्गाषंकर गुप्ता मंच पर मौजूद थे। इसके साथ ही सभी प्रायवेट एवं शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुख, गायत्री परिवार, विष्व हिन्दू परिषद, हिन्दू जागरण मंच, शहर काजी, केथौलिक एवं प्रोटेस्टेन्ट समुदाय, गुरू सिंह सभा, अग्रवाल सोषल ग्रुप, लायन्स क्लब, रोटरी क्लब, सभी पार्षदगण, राजनितिक दल, सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, सभी व्यापारी बंधु, सभी स्वैच्छिक संगठन, एवं शहर के गणमान्य नागरिकगण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment