मुख्यमंत्री महिला सषक्तिकरण योजना के तहत आवेदन 31 जनवरी तक
खण्डवा 3 जनवरी, 2017 - मुख्यमंत्री महिला सषक्तिकरण योजनांतर्गत विपत्तिग्रस्त, पीड़ित, कठिन परिस्थितियों में निवास कर रही महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक उन्नयन के लिए स्थाई प्रषिक्षण प्रदान करने हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। प्रषिक्षण हेतु ऐसी विपत्तिग्रस्त महिलाएं जिनके परिवार में कोई नहीं है, बलात्कार से पीड़ित महिला/बालिका, एसिड विक्टिम, जेल से रिहा महिलाएं, शासकीय एवं अषासकीय आश्रय गृह, बालिका गृह, अनुरक्षण गृह आदि गृहों में निवासरत्, विपत्तिग्रस्त महिलाएं/बालिकाएं, दहेज प्रताड़ित , अग्नि पीड़ित महिलाएं दुर्व्यवहार से बचाई गई महिलाएं, परित्यक्ता एवं तलाकषुदा महिलाएं जो गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करती हो, वे अपने आवेदन पत्र जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय में डाक द्वारा अथवा स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकती हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2017 है। सामान्य वर्ग की महिला की उम्र 45 तथा विधवा, परित्यक्ता, तलाकषुदा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 50 वर्ष तक की पात्रता होगी। प्रषिक्षण पाठ्यक्रम के अनुसार शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य होगा। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए जिला महिला सषक्तिकरण कार्यालय जनपद पंचायत परिसर सिविल लाईन खण्डवा में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment