AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 7 January 2017

मुख्यमंत्री कन्यादान/निकाह योजना के लिए तिथि निर्धारित

मुख्यमंत्री कन्यादान/निकाह योजना के लिए तिथि निर्धारित

खण्डवा 7 जनवरी, 2017 - मुख्यमंत्री कन्यादान/निकाह योजना के तहत जिले में माह जनवरी 2017 से मार्च 2017 के बीच ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विवाह की तिथियां प्रस्तावित की गई है, जिसमें 6 फरवरी को जनपद पंचायत पुनासा, 3 फरवरी को नगर परिषद मूंदी एवं नगर परिषद ओंकारेष्वर,  7 फरवरी को जनपद पंचायत खालवा, 11 फरवरी को जनपद पंचायत बलड़ी, 1 फरवरी को जनपद पंचायत हरसूद एवं नगर परिषद हरसूद, 5 फरवरी को जनपद पंचायत खण्डवा में विवाह होना है। इसके साथ ही जनपद पंचायत पंधाना के सिंगोंट में 25 जनवरी, बड़ौदा अहीर में 1 फरवरी, खिड़गांव में 30 मार्च को आयोजित होगा। इसी प्रकार नगर निगम खण्डवा में 28 फरवरी को एवं जनपद पंचायत छैगांवमाखन के तलवड़िया में 18 जनवरी, सिलोदा में 5 फरवरी को तथा नगर परिषद पंधाना में 10 मार्च को यह विवाह आयोजित किये जायेंगे। 

No comments:

Post a Comment