AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 7 January 2017

ई-षक्ति अभियान का क्रियान्वयन 10 से 16 जनवरी तक

ई-षक्ति अभियान का क्रियान्वयन 10 से 16 जनवरी तक

खण्डवा 7 जनवरी, 2017 - मध्यप्रदेश शासन विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में मैप आईटी के सहयोग से जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी खण्डवा द्वारा महिलाओं में इन्टरनेट के प्रति जागरूकता लाने हेतु ई-शक्ति अभियान का क्रियान्वयन जिले में 10 जनवरी से 16 जनवरी 2017 तक होगा। ई-शक्ति अभियान के अन्तर्गत जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी के माध्यम से 2 घंटे का विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित होगा, जिसमें कम्प्यूटर एवं इन्टरनेट की सामान्य जानकारी, यूनिकोड, गूगल पेकेज, डिजिटल लॉकर, सोशलमीडिया, स्मार्टफोन के अनुप्रयोग तथा उपयोगी वेबसाइट्स के बारे जानकारी प्रदान की जावेगी। इन्टरनेट क्या है ? इन्टरनेट का आसानी से प्रयोग किस प्रकार किया जा सकता है ? इन्टरनेट पर उपलब्ध सुविधायें, सोशलमीडिया का प्रयोग, सावधानियां जैसे विषयों पर विविध विभागो की महिला अधिकारी/कर्मचारियों को जागरूक किया जाने की पहल इस अभियान के माध्यम से की जा रही है।
         अभियान प्रत्येक विकासखण्ड पर आयोजित होगा। दिनांक 10 जनवरी से 14 जनवरी तक महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, नगरीय निकाय तथा अन्य विभागों की महिला कर्मचारियों को उक्त अभियान में शामिल कर लाभान्वित किया जावेगा। ई-शक्ति अभियान के अंतिम दिवस दिनांक 16 जनवरी 2017 को अनुभाग स्तर पर ‘‘ई-शक्ति - डिजिटल क्रांति में महिलाओं के बढते कदम‘‘ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें सफल 3 श्रेष्ठ प्रतिभागियो को अनुभाग स्तर के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में पुरूस्कृत किया जावेगा।

No comments:

Post a Comment