AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 7 December 2016

पैरालीगल वॉलेन्टियर्स ने बैंक शाखाओं में बुर्जुगों व महिलाआंे की मदद की

पैरालीगल वॉलेन्टियर्स ने बैंक शाखाओं में बुर्जुगों व महिलाआंे की मदद की

खण्डवा 7 दिसम्बर ,2016 - मध्यप्रदेष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देषानुसार एवं श्री आर.के. गौतम जिला एवं सत्र न्यायाधीष एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के मार्गदर्षन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा द्वारा प्रषिक्षित एवं नियुक्त पैरालीगल वॉलेन्टियर्स द्वारा भारत सरकार द्वारा 500 एवं 1000 रूपये की मुद्रा का विमुद्रीकरण होने से आम नागरिकों विषेषकर बुजुर्ग एवं महिलाओं को बैंक में होने वाली असुविधाओं जैसे जमा पर्ची का फार्म भरना एवं अन्य आवष्यकत पूछताछ के त्वरित निराकरण के लिये 14 पैरालीगल वॉलेन्टियर्स को बैंकों में जाकर हेल्प डेस्क लगाने के लिए निर्देषित किया गया था, जिससे आम नागरिकों विषेषकर बुजुर्ग एवं महिलाओं को होने वाली असुविधा से बचाया जा सकें।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विक्रम सिंह बुले ने बताया कि पैरालीगल वॉलेन्टियर्स श्री विवेक सारसर, सुश्री मोना दफ्तरी, श्री भूपेन्द्र सिंह पंवार, सुंदरलाल आंकले, श्री प्रेमांषु कुमार जैन, श्रीमती मीनाक्षी गीते, श्री गणेष कनाड़े, श्री राजेन्द्र माणिक, श्रीमती विजयबाला दसौंधी एवं श्री अमृत सुरपाल द्वारा 25 नवम्बर से 30 नवम्बर के मध्य बैकिंग कार्य दिवासें में जिले की विभिन्न बैंकों जैसे भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक, आई.सी.आई.सी.आई आदि में जाकर जरूरतमंद व्यक्ति को सहायता प्रदान की गई। पैरालीगल वॉलेन्टियर्स द्वारा बैंकों में हेल्पडेस्क लगाकर किये गये कार्यो को आम नागरिकों द्वारा काफी सराहा गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा द्वारा समय - समय पर आम नागरिकों को विधिक साक्षर करने के लिये विधिक साक्षरता षिविर का आयोजन किया जाता है। 

No comments:

Post a Comment