AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 28 December 2016

बाल संप्रेषण गृह एवं जिला जेल में विधिक साक्षरता षिविर आयोजित

बाल संप्रेषण गृह एवं जिला जेल में विधिक साक्षरता षिविर आयोजित

खण्डवा 28 दिसम्बर, 2016 - माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीष /अध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आर.के.एस. गौतम के निर्देषन में 28 दिसम्बर 2016 को प्रातः 11ः30 बजे से बाल संप्रेषण गृह का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता षिविर का आयोजन श्री विक्रम सिंह बुले, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा की अध्यक्षता में किया गया।
आयोजित विधिक साक्षरता षिविर में श्री बुले द्वारा बालकों के विधिक अधिकारों से अवगत कराया एवं निःषुल्क विधिक सहायता योजना की जानकारी दी गई। साथ ही दोपहर 12ः10 बजे से जिला जेल खण्डवा का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता षिविर आयोजित किया गया। आयोजित विधिक साक्षरता षिविर मंे उपस्थित बंदियों को उनके विधिक अधिकारों से अवगत कराया गया है। इस अवसर पर जिन बंदियों के पास पैरवी हेतु अधिवक्ता उपलब्ध नहीं है, उन्होंने मौखिक निवेदन कर निःषुल्क विधिक सहायता अधिवक्ता उपलब्ध कराने हेतु निवेदन किया गया। उपरोक्त आयोजित दोनों विधिक साक्षरता षिविर में श्री निषांत मिश्रा, प्रषिक्षु न्यायाधीष एवं सुश्री सुरभि सिंह सुमन, जिला विधिक सहायता अधिकारी विषेष रूप से उपस्थित थी।

No comments:

Post a Comment