AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 30 December 2016

जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 30 दिसम्बर, 2016 -  जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक 30 दिसम्बर को आयोजित की गई, जिसमें सबसे पहले समस्त जिला पंचायत सदस्यों, जनप्रतिनिधियांे व विभिन्न विभाग के अधिकारियों को नगद रहित संव्यवहार का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा डॉ. वरदमूर्ति मिश्र द्वारा केशलेस ट्रांजेक्शन की अवधारणा, उसके महत्व व उसे लोगांे के व्यवहार में लाने के लिये किये जाने वाले प्रयासों के विषय में जानकारी दी गई। अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा दिये गये प्रशिक्षण में इंटरनेंट-बैकिंग, मोबाईल बैकिंग,प्रिपेड कार्ड, आधार आधारित भुगतान प्रणाली, युएसएसएसडी के माध्यम से भुगतान, ई-वालेट, पीओएस मशीन के उपयोग आदि के विषय में बतलाया गया। साधारण सभा के दौरान लोक निर्माण विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा की गई।
 बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि थम्ब इम्प्रेशन के माध्यम से पेंशन वितरण में विसंगतिया हो रही है अतः सीईओ जिला पंचायत डॉ. मिश्र द्वारा निर्देश दिये गये है कि पेंशन वितरण का कार्य सरपंच, सचिव सहित 5 लोगों की उपस्थिति के दौरान ही ग्राम पंचायतों में किया जाये। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे द्वारा लोक निर्माण विभाग को मार्गो की स्थिति में सुधार करने के निर्देश दिये गये। पंधाना विधायक श्रीमती योगिता नवलसिंह बोरकर द्वारा कहा गया कि लोकनिर्माण विभाग के मार्गो में पेंच वर्क गुणवक्ता पूर्ण नहीं किया जा रहा है जिसे तत्काल सुधारा जाये। खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्रसिंह तोमर द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को कार्यो में लापरवाही बरतने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई। प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारियो द्वारा विभाग अंतर्गत निर्माण किये जाने वाले मार्गो से सभी को अवगत कराया गया। बैठक के अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. मिश्र द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत किये जा रहे कार्यो से सभी को अवगत कराते हुये आहवान किया की सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारी जब भी ग्रामीणों के सम्पर्क करे उन्हें शौचालय निर्माण के लिये प्रेरित करे व खुले में शौच के दुष्परिणाम भी बताये।

No comments:

Post a Comment