AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 30 December 2016

जिला पंचायत सीईओ डॉ मिश्र द्वारा ग्राम पंचायतों का किया भ्रमण

जिला पंचायत सीईओ डॉ मिश्र द्वारा ग्राम पंचायतों का किया भ्रमण
अधिकारियो को दिये प्रतिदिन प्रातःकालीन भ्रमण के निर्देश

खण्डवा 30 दिसम्बर, 2016 -  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा डॉ. वरदमूर्ति मिश्र द्वारा 30 दिसम्बर को ग्राम पंचायत बेडियावं व सिंगोट में प्रातः भ्रमण कर स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति का जायजा लिया। सीईओ जिला पंचायत द्वारा इन ग्राम पंचायतों के उन मार्गो पर उपस्थित रहकर निगरानी की गई जहां से सबसे अधिक लोग खुले में शौच को जा रहे थे। सीईओ डॉ. मिश्र द्वारा खुले में शौच जा रहे लोगों से चर्चा कर पूछा गया कि क्या उनके घर में शौचालय बने है, क्या उन्होंने शौचालय निर्माण की डिमांड पोर्टल पर डलवा दी है, यदि शौचालय नही बनवाया गया है तो क्या वह खुले में शौच जाने व गांव को गंदा करने पर लगने वाले अर्थ दण्ड को नियमित देने के लिये तैयार है अथवा शौचालय निर्माण के लिये तत्काल कार्यवाही करने के लिये सहमत है। सीईओ जिला पंचायत डॉ. मिश्र द्वारा ग्रामीणो को खुले में शौच के दुष्परिणाम से अवगत कराते हुये शौचालय निर्माण का संकल्प दिलवाया गया। इस दौरान ऐसे लोग भी मिले जिनके घर शौचालय थे परन्तु वह फिर भी खुले में शौच को जा रहे थे जिससे नाराज होकर सीईओ जिला पंचायत द्वारा निर्देश दिये गये है कि आगामी दिवसांे में समस्त ग्राम पंचायतों में अधिकारियो द्वारा प्रातः कालीन भ्रमण सुनिश्चित किये जाये, जिससे कि लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाकर शौचालयों का शत्प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। सीईओ डॉ. मिश्र द्वारा ग्रामीणांे से मिलकर उनको शौचालय निर्माण में आ रही समस्याओं को भी जाना गया एवं संबंधित ग्राम पंचायत के उपयंत्रियों को व रोजगार सहायको को निर्देश दिये गये कि हितग्राहियांे को शौचालय निर्माण हेतु सभी संभव सहयोग प्रदान किये जाये। सीईओ जिला पंचायत डॉ. मिश्र द्वारा सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, ब्लाक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन को निर्देश दिये गये है कि यदि ग्राम पंचायतांे में ग्रामीणांे को खुले में शौच जाने से रोकने हेतु किये जाने वाले प्रयासों में कमी पायी गई, महिला समूह व वानर सेना निष्क्रीय पायी गई तो संबंधितांे के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। 

No comments:

Post a Comment