AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 26 December 2016

अधिकारियों को नये सिरे से सौंपे गये दायित्व

अधिकारियों को नये सिरे से सौंपे गये दायित्व

खण्डवा 26 दिसम्बर, 2016 - कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने जिले में पदस्थ अधिकारियों को नये सिरे से दायित्व सौंपे है। जारी कार्य विभाजन आदेष के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री वरदमूर्ति मिश्रा को अपर जिला दण्डाधिकारी के साथ साथ रजिस्टार हिन्दू विवाह अधिनियम तथा पासपोर्ट एवं विदेषी नागरिकों से संबंधित कार्य सौंपा गया है। सहायक कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल को एसडीएम हरसूद , सहायक कलेक्टर सुश्री शीतला पटले को एसडीएम पुनासा , डॉ. प्रियंका गोयल को एसडीएम पंधाना एवं श्री शाष्वत शर्मा को एसडीएम खण्डवा का दायित्व सौंपा गया है।
इसके अलावा संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर को उप जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्य निर्वाचन के साथ साथ शस्त्र लायसेंस शाखा, वित्त शाखा, खनिज शाखा, जिला आपूर्ति शाखा, ई गर्वेनेस, अल्प बचत, स्थापना शाखा, भूअर्जन शाखा का प्रभार दिया गया। डिप्टी कलेक्टर श्री अरविंद चौहान को प्रोटोकॉल शाखा, सूचना का अधिकार शाखा, आपदा प्रबंधन शाखा , जनसुनवाई शाखा का प्रभार दिया गया। डिप्टी कलेक्टर श्री शैलेन्द्र हनोतिया को षिकायत शाखा, लोक सेवा गारंटी शाखा, जन षिकायत निवारण, सीएम हेल्प लाईन शाखा, समाधान एक दिन में शाखा का प्रभार दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर सुश्री जानकी यादव को नजूल अधिकारी के साथ साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पंधाना का भी प्रभार दिया गया। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उषा सिंह को जनगणना , रेडक्रास, बंदक श्रमिक, मानव अधिकारी आयोग, मुख्यमंत्री जी की घोषणाएं जैसी शाखाओं का दायित्व सौंपा गया है। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी को केन्द्रीय विद्यालय खण्डवा, उत्कृष्ट विद्यालय, सैनिक कल्याण शाखा, महिला सषक्तिकरण अधिकारी व रोगी कल्याण समिति से संबंधित दायित्व सौंपे गये है। 

No comments:

Post a Comment