AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 28 December 2016

प्रधानमंत्री आवास योजना का हितग्राही सम्मेलन सम्पन्न

प्रधानमंत्री आवास योजना का हितग्राही सम्मेलन सम्पन्न


खण्डवा 28 दिसम्बर, 2016 - राज्य शासन के निर्देषानुसार खण्डवा जिले में भी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत चयनित हितग्राहियों का जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम 28 दिसम्बर को पुलिस परेड ग्राउण्ड में स्कूल षिक्षा मंत्री माननीय डॉ. कुंवर विजय शाह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदर लाल पटवा जी को श्रृद्धांजली एवं दो मिनट के मौन के साथ हुआ। कार्यक्रम में खण्डवा विधायक देवेन्द्र वर्मा, मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, पंधाना विधायक श्रीमती योगिता बोरकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई, महापौर श्री सुभाष कोठारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवीकिषन चौधरी, कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वरदमूर्ति मिश्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि माननीय पंडित दीनदयाल जी के आदर्षो के अनुरूप गरीबों का दुःख दूर करने हेतु प्रधानमंत्री जी द्वारा सभी लोगों को आवास प्रदान करने की योजना को कार्य रूप में परिणित करते हुये मुख्यमंत्री जी के निर्देषानुसार इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है जो प्रषंसनीय है। सभी जनप्रतिनिधि प्रजातंत्र के डॉक्टर है क्योंकि जो दुःख को दूर करें वो डॉक्टर। साथ ही जिला प्रषासन को हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित करने में कोताही न बरतनें के निर्देष प्रदान किये।  इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री मिश्रा ने संबोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में परिवारों को आवास योजना में मध्यप्रदेष में वित्तीय वर्ष 2016-17 में 3.36 लाख आवास बनाये जाने की योजना है। जिसमें राज्य का योगदान 40 प्रतिषत एवं केन्द्र का योगदान 60 प्रतिषत होगा। आवास हेतु कुल राषि 4 किष्तों में प्रदान की जायेगी, जिसमें से 3 किष्तें 40-40 हजार रूपये की होगी और चौथी व अंतिम किष्त के रूप में स्वच्छ भारत मिषन के अंतर्गत 12 हजार रूपये व मनरेगा अंतर्गत 90/95 दिन की मजदूरी दोनों योजनाओं में पात्र होने पर प्रदाय की जायेगी। 
कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्री वर्मा, मांधाता विधायक श्री तोमर, पंधाना विधायक श्रीमती बोरकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई, महापौर श्री कोठारी, कलेक्टर श्रीमती नायक ने भी इस दौरान संबोधित किया। कार्यक्रम मंे खण्डवा जिले के 3866 हितग्राहियों में से सभी विकासखण्डों के कुल 1231 लोगों को स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। प्रत्येक विकासखण्ड से 5-5 लोगों को मंच पर ही प्रतीक स्वरूप स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये, जिनमें पंधाना से अंतराम पिता रघुनाथ , जोगेष्वर, रामकुंवर बाई पति लक्ष्मण, कंचन बाई नवल, बाबू मोतीलाल, पुनासा से राजेन्द्र तुमेरे, भगवानदास, किषनलाल, श्रीमती सीता बाई, छैगांवमाखन से सुभद्रा बाई जगन्नाथ, मीरा बाई, नानी बाई सुखलाल, रिंकू बाई, रीना बाई, हरसूद से भारत, रूखमणी बाई, नाजो बाई, कन्हैया, लीला बाई, बलड़ी से सुखदेव, रामभरोसे, सत्यनारायण, मुंषीलाल, गफूर खां, खण्डवा से जितेन्द्र मोहन, षिव कंुवर बाई नत्थू, इंदर बाई, हनीफ यासिन, रमेष कालू, खालवा से सोहन लाल नारायण, सेवंती बाई, सुनिता बाई, मना बाई, कमला बाई आदि को स्वीकृति पत्र मंत्री जी द्वारा अपने कर कमलों से प्रदान किये गये। 
हितग्राहियों के उन्मुखीकरण हेतु प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मास्टर ट्रेनर श्री जे.पी. गौर कार्य पालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा हितग्राहियों को जागरूक करने हेतु प्रषिक्षण प्रदाय किया गया। कार्यक्रम में मनावर धार में मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन के लाईव प्रसारण की भी व्यवस्था की गई थी और कार्यक्रम अत्यंत सादगीपूर्ण मनाया गया। 

No comments:

Post a Comment