AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 26 December 2016

बाल सुरक्षा माह के तहत जन जागृति रैली आयोजित

बाल सुरक्षा माह के तहत जन जागृति रैली आयोजित

खण्डवा 26 दिसम्बर, 2016 - जिले में बाल सुरक्षा माह का द्वितीय चरण 27 दिसम्बर से आरंभ होकर 27 जनवरी 2017 के मध्य आयोजित होगा, जिसके अंतर्गत सोमवार को चिकित्सालय परिसर से जनजागृति रैली को डॉ. ओ.पी.जुगतावत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के मुख्य मार्गो बॉम्बे बाजार, बस स्टेण्ड, मछली बाजार, जलेबी चौक होते हुए जिला चिकित्सालय परिसर में समापन किया गया।  रैली में नर्सिंग छात्राएं, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा, विभागीय अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित थे । रैली में बाल सुरक्षा माह की जानकारी की तख्तियों और बैनर तथा माईकिंग के माध्यम से सन्देश दिया गया। बाल सुरक्षा माह के तहत् 27 दिसम्बर से 27 जनवरी 2017 तक 9 माह से 5 वर्ष तक के 1 लाख 53 हजार 286 बच्चों को निर्धारित मात्रा में विटामीन-‘ए‘ की खुराक पिलाई जायेगी। बाल सुरक्षा माह की गतिविधियां वर्ष में दो बार 6 माह के अन्तराल में बच्चों को विटामीन ‘ए‘ पिलाई जाती है। रैली में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार जिला परिवार कल्याण स्वास्स्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया, जिला मीडिया अधिकारी व्ही.एस.मण्डलोई, भी उपस्थित थे ।  

No comments:

Post a Comment