AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 20 December 2016

बेड़ियाव के ग्रामीणों को विकास कार्यो व योजनाओं के बारे में बताया

बेड़ियाव के ग्रामीणों को विकास कार्यो व योजनाओं के बारे में बताया

खण्डवा 20 दिसम्बर, 2016 - खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम बेड़ियाव में प्रदेष सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणांे को देने के उद्देष्य से सोमवार को जिला जनसम्पर्क कार्यालय खण्डवा द्वारा सूचना षिविर आयोजित किया गया। इस षिविर में जनपद सदस्य श्री राजू बाबू नागनपुरे , जनपद सदस्य प्रीति संजीव सातले, उपसरपंच मुकेष नागनपुरे, सहायक पंचायत सचिव श्री षिव नागनपुरे सहित विभिन्न पंचायत पदाधिकारी मौजूद थे। जनपद सदस्य श्री नागनपुरे ने ग्रामीणों को जनसम्पर्क विभाग के द्वारा प्रकाषित पुस्तक आगे आयें लाभ उठायें वितरित की। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से प्रदेष सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन को खुषहाल बनाने की अपील की। 
पंचायत के सहायक सचिव ने ग्रामीणों को बताया कि पिछले 11 वर्षो में प्रदेष में सड़कों का जाल बिछ गया है, लगभग सभी गांव पक्की सड़कों से जुड़ गये है तथा खेतों में सिंचाई के लिए भरपूर पानी की व्यवस्था भी सरकार ने की है। उन्होंने बताया कि पुनासा उद्वहन सिंचाई योजना से पुनासा क्षेत्र के किसान समृद्ध हुये है, आगामी 23 दिसम्बर को प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान एवं क्षेत्रीय सासंद श्री नंदकुमार सिंह चौहान छैगांव क्षेत्र के ग्रामीणों को एक बड़ी सौगात के रूप में लगभग 800 करोड़ रूपये लागत की छैगांव माखन उद्वहन सिंचाई योजना का भूमिपूजन करेंगे। इस सूचना षिविर में ग्रामीणों को षिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक न्याय विभाग सहित विभिन्न विभागांे की जानकारी देने वाला प्रचार साहित्य भी वितरित किया गया। ग्रामीणों को जिले में हुये विकास कार्यो की जानकारी देने के उद्देष्य से फोटो प्रदर्षनी का भी आयोजन किया गया।

No comments:

Post a Comment