AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 19 December 2016

कैषलेस ट्रांजेक्षन से संबंधित कार्यषाला सम्पन्न

कैषलेस ट्रांजेक्षन से संबंधित कार्यषाला सम्पन्न

खण्डवा 17 दिसम्बर, 2016 - गत दिनों 1000 एवं 500 रूपये के पुराने नोट का प्रचलन बंद किये जाने से उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं से कैषलेस ट्रांजेक्षन व ऑनलाईन खरीदी को प्रोत्साहन देने की अपील प्रषासन द्वारा की जा रही है। कैशलेस बैंकिंग के बारे मंे शनिवार को एक कार्यषाला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई जिसमें व्यापारी संगठनांे के प्रतिनिधियों को नगद व्यापार के स्थान पर नगदी रहित व्यापार को प्रोत्साहित किये जाने के बारे में बताया गया। इस कार्यषाला में रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के सहायक महाप्रबंधक श्री अजय पालीवाल , भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के प्रतिनिधि श्री धीरेन्द्र चौहान ने प्रजेंटेषन के माध्यम से मोबाईल बैकिंग, ऑनलाईन बैकिंग के महत्व के बारे में व्यापारियों को बताया। उन्होंने अपने प्रजेंटेषन में मोबाईल से ’99रु  सुविधा के बारे में जानकारी दी। इमिडियेट पेमेंट सर्विस आईएमपीएस के बारे में भी व्यापारियों को समझाईष दी गई। कार्यषाला में अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, लीड बैंक अधिकारी श्री के.पी. सोनिक, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर. कोठारे सहित विभिन्न अधिकारी भी मौजूद थे। इस कार्यषाला में वस्त्र व्यवसायी संघ, किराना मर्चेन्ट एसोषिएषन, ऑटो माबाईल एसोषिएषन, ज्वेलर्स एसोषिएषन , अनाज व्यवसायी, मेडिकल एवं केमिस्ट एसोषिएषन तथा बीज विक्रेता संघ, के प्रतिनिधियों ने ऑनलाईन बैकिंग में आने वाली  समस्याओं के बारे में प्रष्न किये जिनके जवाब रिजर्व बैंक के अधिकारी श्री अजय पालीवाल ने दिए। 
कार्यषाला में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री कोठारे ने व्यापारियों से कहा कि वे अपनी दुकानों मंे पीओएस मषीन लगवायें तथा ऑनलाईन भुगतान की सुविधा उपभोक्ताओं को दे। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों पर पीओएस मषीन सफल तरीके से कार्य कर रही है। प्रशिक्षण के दौरान सहायक महाप्रबंधक श्री पालीवाल ने स्मार्ट फोन व साधारण फोन से कैसे लेन-देन किया जा सकता हैं, इसके बारे में विस्तार से बताया। उन्होने बताया कि जिन लोगो के पास साधारण फोन है उससे वे ’99रु के द्वारा लेन-देन कर सकते है। और जिनके पास स्मार्ट फोन है वे यूपीआई व फोन पे तथा अन्य मोबाईल एप से कैसे कैशलेस लेन-देन कर सकते है इस बारे भी समुचित जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान डेबिट कार्ड व रूपे डेबिट कार्ड से लेन-देन के बारे में भी समझाया गया।

No comments:

Post a Comment