AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 21 December 2016

बीड़ में ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी

बीड़ में ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी

खण्डवा 21 दिसम्बर, 2016 - प्रदेष सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणांे को देने के उद्देष्य से जनसम्पर्क विभाग द्वारा सूचना षिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों को प्रचार साहित्य का वितरण किया जाता है। साथ ही जिले में हुये विकास कार्यो की जानकारी देने वाली विकास प्रदर्षनी भी आयोजित की जाती है। इसी क्रम मंे पुनासा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बीड़ के परिसर में जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा विकास प्रदर्षनी का आयोजन किया गया, जिसमंे गत दिनांे में जिले में हुये विकास कार्यो तथा मुख्यमंत्री जी के खण्डवा जिले के प्रवास से संबंधित रंगीन छायाचित्रों का प्रदर्षन भी किया गया। बीड़ ग्राम पंचायत परिसर में आयोजित सूचना षिविर एवं विकास प्रदर्षनी में सरपंच श्री बालकृष्ण अग्रवाल, जनपद सदस्य श्री आषीष चौरे , उपसरपंच श्री अनिल गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र टूटेजा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं मीडिया प्रतिनिधि भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणांे को जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाषित पुस्तक आगे आयें लाभ उठायें तथा लोक सेवा गारंटी अधिनियम एवं अन्य योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री वितरित की। प्रदर्षनी का अवलोकन उपस्थित ग्रामीणों ने किया। ग्रामीणों को प्रदेष सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment