AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 27 December 2016

घरेलू हिंसा रोकने हेतु एक दिवसीय कार्यषाला आयोजित

घरेलू हिंसा रोकने हेतु एक दिवसीय कार्यषाला आयोजित

खण्डवा 27 दिसम्बर, 2016 - घरेलू हिंसा रोकने हेतु उषा किरण योजना की जानकारी देने एवं समझौते परामर्ष आदि के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागृह में एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन महिला सषक्तिकरण विभाग द्वारा कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक की अध्यक्षता में किया गया। कार्यषाला में छैगांवमाखन, पंधाना, टिटगांव की महिलाएं एवं समाजसेविकाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं की उत्पीड़न संबंधी समस्याओं को श्रीमती नायक ने सुना तथा उनके निराकरण हेतु पुलिस विभाग एवं उत्पीडि़त महिलाओं को स्वरोजगार मूलक कार्यक्रम के तहत प्रषिक्षण दिये जाने के निर्देष महिला सषक्तिकरण विभाग को प्रदान किये। साथ ही कार्यक्रम मंे पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, जिला परामर्ष केन्द्र एवं मॉं आश्रयगृह की संचालक अनिता सिंह चौहान, एडवोकेट रविन्द्र कुमार झंवर और शौर्यादल की मास्टर ट्रेनर षिल्पी राय उपस्थित थी। 

No comments:

Post a Comment