AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 26 December 2016

स्वरोजगार मेले में 41 दिव्यांगो को लाभान्वित किया गया

स्वरोजगार मेले में 41 दिव्यांगो को लाभान्वित किया गया

खण्डवा 26 दिसम्बर, 2016 - मध्य प्रदेष शासन के सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग को दिव्यांगों के स्वरोजगार संबंधी मार्गदर्षन के लिए मेला आयोजित करने के आदेष दिए है। इसी क्रम में कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने निर्देष पर 26 दिसम्बर को जिला पंचायत प्रांगण में इस मेले का आयोजन किया गया है। उपसंचालक सामाजिक न्या एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग श्री बी.सी. जैन ने बताया कि मेले में 43 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया तथा 41 दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया गया। साथ ही अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा 11 ऋण प्रकरण तैयार किये गये है और आदिवासी वित्त विकास निगम द्वारा 8 ऋण प्रकरण स्वीकृत किये एवं 8 को प्रषिक्षण के लिए चयनित किया गया। निःषक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के लिए 1 प्रकरण तैयार किया गया । जबकि जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा 3 निःषक्त प्रमाण पत्र जारी किये गये। 

No comments:

Post a Comment