AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 24 December 2016

प्रदर्षनी लगाकर व पुस्तकें वितरित कर दी योजनाओं की जानकारी

प्रदर्षनी लगाकर व पुस्तकें वितरित कर दी योजनाओं की जानकारी

खण्डवा 24 दिसम्बर, 2016 - हरसूद विकासखण्ड के ग्राम दिनकरपुरा में ग्रामीणों को प्रदेष सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के उद्देष्य से शनिवार को  गांव की चौपाल पर  जिला जनसम्पर्क कार्यालय खण्डवा द्वारा सूचना षिविर एवं विकास प्रदर्षनी आयोजित की गई। षिविर में ग्रामीणों को बताया गया कि जानकारी के अभाव में चूंकि ग्रामीणजन सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते है, इसलिए जनसम्पर्क विभाग द्वारा सूचना षिविर आयोजित कर ग्रामीणों को विभाग की पुस्तकों तथा फोल्डरों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जाती है। गांव के पंच श्री जगदीष बछानिया ने दिनकरपुरा में आयोजित सूचना षिविर में ग्रामीणों को आगे आयें लाभ उठायें पुस्तक के साथ साथ लोक सेवा गारंटी अधिनियम से संबंधित पुस्तक तथा सामाजिक न्याय , अनुसूचित जाति व कृषि विकास की योजनाओं की जानकारी देने वाले फोल्डर वितरित किये गये। स्थानीय ग्रामीण श्री संजय बोराना एवं साहेब लाल यादव ने जनसम्पर्क विभाग के इस प्रयास की सराहना की। 
प्रदर्षनी के माध्यम से ग्रामीणों को दिखाये गये विकास कार्य
दिनकरपुरा की चौपाल पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा आयोजित सूचना षिविर के साथ साथ विकास प्रदर्षनी भी आयोजित की गई। जिसमें जिले में गत वर्षो में हुये विकास कार्यो को रंगीन छायाचित्रों के माध्यम से  प्रदर्षित किया गया। साथ ही खण्डवा जिले में मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के द्वारा गत वर्षो में दी गई सौगातो के फोटो भी प्रदर्षित किये। 

No comments:

Post a Comment