AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 16 December 2016

डेढ़ लाख से अधिक बच्चों को पिलाई जायेगी विटामिन ‘ए’ की खुराक

डेढ़ लाख से अधिक बच्चों को पिलाई जायेगी विटामिन ‘ए’ की खुराक
बाल सुरक्षा माह 20 दिसम्बर से 20 जनवरी तक 

खण्डवा 16 दिसम्बर, 2016 - जिले में बाल सुरक्षा माह का द्वितीय चरण 20 दिसम्बर 2016 से आरंभ होकर 20 जनवरी 2017 तक चलेगा । जिले में कुल 9 माह से 5 वर्ष तक के 1 लाख 53 हजार 286 बच्चों को निर्धारित मात्रा में विटामिन-‘ए‘ की खुराक पिलाई जायेगी जिसमें विकास खण्ड पंधाना के 27469, छैगांवमाखन 15817, पुनासा 26583, खालवा 27469, किल्लौद 4033, हरसूद 10261 तथा विकास खण्डवा के ग्रामीण क्षेत्र के 15861 व शहरी क्षेत्र के 25792 को टीकाकरण या आंगनवाड़ी केन्द्र पर मंगलवार व शुक्रवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आषा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व्दारा पिलाई जायेगी साथ ही छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण एवं बच्चों की वृद्धि निगरानी तथा मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड का संधारण भी करेगें ।  विटामिन ‘ए‘ की दवा पिलाने से बच्चों को संक्रमण और बीमारियेंा से बचाव करता है और वृद्धि तथा विकास में सहायक होता है । आंखों को क्रियाषील बनाये रखने व कुपोषण से बचाव होता है, इससे शिशु मृत्यु दर मंे कमी आती हैं। 

No comments:

Post a Comment