AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 30 December 2016

नगद रहित संव्यवहार पर कार्यशाला आयोजित

नगद रहित संव्यवहार पर कार्यशाला आयोजित
इंटरनेट बैकिंग, मोबाईल बैकिंग का दिया गया प्रशिक्षण 

खण्डवा 30 दिसम्बर, 2016 -  नगद रहित भुगतान भविष्य में सुरक्षित व सहज आय व्यय का प्रमुख साधन होगा जिससे व्यक्ति के द्वारा किये जा रहे व्यय एवं लिये जा रहे भुगतान का व्यवस्थित दस्तावेजीकरण बैंको में हो सकेगा। यह बात मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा डॉ वरदमूर्ति मिश्र द्वारा 30 दिसम्बर को महात्मा गांधी नरेगा योजना व आजीविका मिशन अंर्तगत आयोजित नगद रहित संव्यवहार की कार्यशाला में कही गई। इस कार्यशाला में बैंको के प्रतिनिधियो द्वारा इंटरनेट-बैकिंग, मोबाईल बैकिंग,प्रिपेड कार्ड, आधार आधारित भुगतान प्रणाली, युएसएसएसडी के माध्यम से भुगतान, ई-वालेट, पीओएस मशीन के उपयोग आदि का प्रशिक्षण दिया गया एवं बताया गया कि इन सभी माध्यमांे से भुगतान किये जाने पर क्रेता व विक्रेता दोनों को क्या फायदे हो सकते है। विभिन्न बैंको द्वारा एंड्राइड मोबाईल के माध्यम से भुगतान किये जाने के लिये तैयार किये गये एप्लीकेशन व उनके उपयोग की जानकारी भी कार्यशाला के दौरान दी गई। प्रशिक्षण दो स्तरो पर दिया गया। पहले जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो व उनके नोडल अधिकारियो को प्रशिक्षण दिया गया, तत्पश्चात जिला पंचायत सदस्यों व अन्य जनप्रतिनिधियो को साधारण सभा की बैठक के दौरान प्रशिक्षण दिया गया। 

No comments:

Post a Comment