AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 16 December 2016

अमानक उर्वरक के क्रय, विक्रय व भंडारण पर प्रतिबंध

अमानक उर्वरक के क्रय, विक्रय व भंडारण पर प्रतिबंध

खण्डवा 16 दिसम्बर, 2016 - संस्था प्रबंधक सेवा सहकारी समिति मर्यादित धनगांव एवं राहुल कृषि सेवा केन्द्र रूस्तमपुर , संस्था प्रबंधक सेवा सहकारी समिति मर्यादित बोरीसराय एवं संस्था प्रबंधक सेवा सहकारी समिति मर्यादित आवलिया द्वारा बेचा जा रहा खेतान केमिकल्स एण्ड फर्टीलाईजर लिमिटेड निमरानी जिला खरगोन में निर्मित सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक का कृषि विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान सेम्पल लेकर प्रयोगषाला में परीक्षण कराया गया , जिसमें ये उर्वरक अमानक स्तर के पाये गये। अतः उप संचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे ने इस उर्वरक की जिले में क्रय, विक्रय व भण्डारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

No comments:

Post a Comment