AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 24 December 2016

गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 15 जनवरी को

गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 15 जनवरी को

खण्डवा 24 दिसम्बर, 2016 - मध्यप्रदेश शासन व्दारा जिला स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर जिला अस्पताल खण्डवा में दिनंाक 15 जनवरी 2017 को आयोजित किया जा रहा है । शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत् चिंहित बीमारियों से पीड़ित  जन्म से 18 वर्ष के बच्चों को राष्ट्रीय बाल सुरक्षा के मोबाईल हेल्थ टीम व्दारा चिंहित किया जावेगा । हृदय रोग व अन्य जन्मजात विकृति या चिंहित अन्य बीमारी तथा राज्य बीमारी सहायता निधि के तहत् बी.पी.एल. परिवार के सदस्यों को चिंहित गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए ब्लॉक स्तर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी के पास अपना पंजीयन किया होगा । खण्ड चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से ऐसे हितग्राहियों का 15 जनवरी 2017 को जिला अस्पताल में लाने के लिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था रहेगी । 
बीमारी सहायता निधि के तहत् बी.पी.एल. परिवार के लिए चिन्हित बीमारियों के के साथ साथ बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत् ए.पी.एल. व बी.पीएल परिवारों के जन्म से 18 वर्ष तक ऐसे बच्चे जो जन्मजात विकृति से संबंधित बीमारी के है इन्हे चिंहित कर इनका उपचार कराया जाना है नूयूरल टयूब डिफेक्ट, जन्मजात हृदय रोग, जन्मजात भेैरापन, जन्मजात मोतीयाबिंद, डवल्पमेंट डिस्प्लेसिया हिप, क्लब फुट, भेंगापन, नाक कान गले संबंधी जन्मजात बीमारी के मरीजों की जांच कर उनका निःशुल्क उपचार किया जावेगे । इन बीमारियों के मरीजों का जिला स्तर पर ही इलाज हेतु प्रकरण तैयार किया जावेगा । सभी आशा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, सरपंच, सचिव, वार्ड पार्षद से अपील है किं ऐसे गम्भीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को जो बी.पी.एल. वाले है उनका पंजीयन आवश्यक करवायें । 

No comments:

Post a Comment