AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 29 December 2016

सीईओ जिला पंचायत डॉ मिश्रा द्वारा प्रातः किया गया ग्राम पंचायतों का भ्रमण

सीईओ जिला पंचायत डॉ मिश्रा द्वारा प्रातः किया गया ग्राम पंचायतों का भ्रमण
खुले में शौच जा रहे ग्रामीणों को दी शौचालय निर्माण कराने की समझाईष

खण्डवा 29 दिसम्बर 2016 -  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा डॉ वरदमूर्ति मिश्रा द्वारा 29 दिसम्बर को जनपद पंचायत खण्डवा की ग्राम पंचायतों अमलपुरा, राईखुटवाल, एवं अमलपुरा के ग्राम सरई का प्रातः कालीन भ्रमण कर खुले में शौच जा रहे ग्रामीणो को शौचालय निर्माण करवाने एवं उसका उपयोग सुनिश्चित करने की समझाईष दी गयी। ज्ञात हो कि जिला पंचायत सीईओ डॉ वरदमूर्ति मिश्रा प्रातः 5.30 पर सबसे पहले ग्राम पंचायत अमलपुरा पहंुचे जहां पर ग्रामीण जो खुले में शौच जा रहे थे उन्हंे समझाईष दी गयी कि यदि वह स्वच्छ भारत मिशन के पात्र हितग्राही है तो तत्काल घरों में शौचालय निर्माण कार्य प्रारंभ करें। साथ ही जब तक शौचालय नही बन जाता है वह उनके आस पड़ोस में निर्मित शौचालयों का उपयोग करें अन्यथा गांव को गंदा करने के कारण उन पर जुर्माना लगाया जायेगा। 
ग्राम पंचायत सरई में भ्रमण के दौरान उपसरपंच भी खुले में शौच जाते पाये गये जिन्हंे एक सप्ताह में शौचालय निर्माण न करने पर पद से  पृथक करने की बात कही गयी। युवा वर्ग जो बाहर शौच को जा रहा था उन्हे समझाईष देते हुये कहा गया कि युवाओं को तो दूसरों को खुले में शौच जाने से रोकना चाहिये। सरई में ऐसे ग्रामीण भी खुले में शौच जाते मिले जिनके घरों में शौचालय बने हुये थे उनसे कहा गया कि यदि वह बाहर शौच को जाते दोबारा पाये गये तो उनको समस्त शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया जायेगा। ग्राम पंचायत राई खुटवाल में ग्रामीणों से चौपाल पर चर्चा की गयी एवं सभी को शौचायल निर्माण की समझाईष दी गई। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत पात्र हितग्राहियों से संपर्क कर कहा गया कि वह तत्काल शौचालय निर्माण की कार्यवाही प्रारंभ करे। राई खुटवाल के ग्राम रोजगार सहायक पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य में सुधार करने एवं शौचालय निर्माण के लक्ष्य को शीर्घ पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। सीईओ जिला पंचायत डॉ मिश्रा द्वारा जनपद पंचायत खण्डवा के सीईओ श्री पुरोहित, ब्लाक समन्वयक श्री ध्रुवे को निर्देश दिये गये है कि ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन प्रातःकालीन भ्रमण सुनिश्चित किये जायें एवं ग्रामीणों को शौचालय निर्माण करने एवं उनका उपयोग करने के लिये प्रेरित किया जाये। ग्राम पंचायतों में वानर सेना एवं महिला समूहों को सक्रिय करने के निर्देश भी दिये गये। 

No comments:

Post a Comment