AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 30 December 2016

उषा किरण केेन्द्र का हुआ शुभारंभ

उषा किरण केेन्द्र का हुआ शुभारंभ

खण्डवा 30 दिसम्बर, 2016 -  सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर आश्रय, चिकित्सा, विधिक, परामर्ष, पुलिस इत्यादि समस्त सहायता उपलब्ध कराने हेतु महिला सषक्तिकरण विभाग द्वारा वन स्टाप सेन्टर/शासकीय उषा किरण केन्द्र का शुभारंभ 30 दिसम्बर को शासकीय पषु चिकित्सालय परिसर में किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, डी.एस.पी. महिला सेल से श्री ए.के.वास्कले, अधिवक्ता श्रीमती पुष्पा गौर, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अनिता सिंह, श्रीमती उमा उपाध्याय, श्रीमती षिल्पी राय, महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक सुभाष सोलंकी, जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्रीमती हेमलता सोलंकी उपस्थित थे। 
कार्यक्रम में विधायक श्री वर्मा द्वारा कहा गया कि बेटी जन्म लेती है लाड़ली लक्ष्मी बन कर आती है और सुकन्या योजना का लाभ भी दिया जाता है ,नगरीय निकाय में इंजीनियरिंग मेडिकल की पढ़ाई हेतु अलग - अलग सुविधाएं दी जायेगी। इस वन स्टॉप सेन्टर के खोले जाने से महिलाओं को प्राप्त होने वाली सहायता के बारे में ज्ञान प्राप्त करने हेतु 200 महिलाएं व स्टॉफ के श्री राजकुमार साहू व श्रीमती शीतल शर्मा शामिल हुई। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रफुल्ल मण्डलोई द्वारा किया गया। 

No comments:

Post a Comment