AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 20 December 2016

छैगांव माखन क्षेत्र के लिए वरदान सिद्ध होगी उद्वहन सिंचाई योजना

छैगांव माखन क्षेत्र के लिए वरदान सिद्ध होगी उद्वहन सिंचाई योजना

 खण्डवा 20 दिसम्बर, 2016 - इंदिरा सागर जलाषय का निर्माण खण्डवा जिले में होने के बावजूद भी छैगांवमाखन विकासखण्ड के ग्रामों को इंदिरा सागर परियोजना से सिंचाई सुविधा का लाभ नही मिल रहा था तथा इस क्षेत्र के किसानों द्वारा सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की लगातार मांग थी। किसानों की इस मांग को ध्यान में रखते हुये मध्यप्रदेष शासन के नर्मदा घाटी विकास विभाग द्वारा गत 20 जून को खण्डवा जिले के छैगांवमाखन क्षेत्र के आसपास के 58 ग्रामों की 35 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचित करने के उद्देष्य से छैगांवमाखन उद्वहन सिंचाई योजना को स्वीकृति प्रदान की गई थी। इस योजना के तहत इंदिरा सागर परियोजना की मुख्य नहर से 12.46 क्यूमेक्स पानी 2 चरणों में 163 मीटर ऊॅंचाई तक उद्वहन कर ग्राम रोषिया एवं भोजाखेड़ी तक पहुंचाया जायेगा। 
नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत समस्त सिंचाई पाईप लाईन के माध्यम से की जायेगी, जिससे कि नर्मदा के पानी की एक-एक बूंद किसानों के सिंचाई के काम आ सकेगी तथा भू अर्जन भी कम से कम करना पड़ेगा। इस सिंचाई योजना की समस्त वितरण प्रणाली की कुल लम्बाई 855 किलोमीटर है तथा राईजिंग मेन की लम्बाई 19 किलोमीटर है। इस परियोजना के तहत प्रत्येक 2.50 हेक्टेयर चक पर एक आउटलेट दिया जायेगा , जिससे कम से कम 20 मीटर का प्रेषर उपलब्ध होगा। इसकी मदद से किसान ड्रिप पद्धति से अथवा स्प्रींकलर के माध्यम से अपने खेत की सिंचाई कर सकेगे, जिससे कम पानी से किसानों को खेत में अधिक उत्पादन हो सकेगा। इस योजना का निर्माण कार्य लार्सन एण्ड टुब्रो लिमिटेड चैन्नई को आवंटित किया गया है, जिसकी अनुबंध राषि 536.99 करोड़ रूपये है, इस योजना को कुल 36 माह में पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। 

No comments:

Post a Comment