AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 24 December 2016

मृदा परीक्षण पर प्रायोगिक प्रषिक्षण सम्पन्न

मृदा परीक्षण पर प्रायोगिक प्रषिक्षण सम्पन्न

खण्डवा 24 दिसम्बर, 2016 - कृषि विज्ञान केन्द्र, खण्डवा द्वारा मृदा एवं जल परीक्षण विषय पर चार दिवसीय  कृषक मित्रों का प्रायोगिक प्रषिक्षण सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में पंधाना विकास खण्ड के 25 कृषक मित्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के समापन अवसर के मुख्य अतिथि भगवंतराव मण्डलोई कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. प्रकाष षास्त्री ने कृषक युवाओं का  उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मृदा में उपलब्ध पोषक तत्वों की जॉंच बहुत जरूरी है जिससे लागत को कम कर उत्पादन को बढाये जा सकता है। मृदा में 12 तत्वों की जॉंच व कम नमूनों से अधिक खेतों के कार्ड बनाने की जी.पी.एस. ग्रिड योजना में कृषक मित्रों का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। विषिष्ठ अतिथि परियोजना संचालक आत्मा श्री आनंद सिंह सोलंकी ने कृषक मित्रों को प्रोत्साहित करते हुए मृदा स्वास्थ्य कार्ड की अनुषंसाओं को प्रयोग में लाने हेतु कृषकों को जानकारी देने को गम्भीरता से करने की जरूरत बतलाई। विषेष अतिथि मृदा परीक्षण अधिकारी श्री विजय जाट ने मृदा परीक्षण के विभिन्न आयामों को प्रायोगिक तौर पर बतलाया तथा प्रषिक्षणार्थीयों के उत्साह की प्रषंसा की।  वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. डी.के.वाणी ने प्रषिक्षणार्थीयों को षुभकामना देते हुए भविष्य में अधिक अवधि के विस्तृत प्रषिक्षण हेतु आमंत्रित किया। प्रषिक्षण के प्रभारी वैज्ञानिक डा. वाय.के.ष्षुक्ला ने कार्यक्रम के षुरू में प्रषिक्षण की जानकारी देते हुए बतलाया कि मृदा नमूना लेने, जी.पी.एस. की रींडिंग लेने, मृदा को परीक्षण हेतु तैयार करने और परीक्षण करने की विधियों की जानकारी कृषक मित्रों को दी है जिसका वे कृषकों को जागरूक करने, मृदा नमूना लेने व परीक्षण के बाद अनुषंसाओं को लागू करने में उपयोग करेगे। कार्यक्रम का संचालन डा. सुभाष रावत ने किया व डा. आषीष बोबड़, डा.गुप्ता, डा. रष्मि एवं बीटीएम श्री षैलेन्द्र राठौर ने कार्यक्रम आयोजन में सराहनीय सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment