AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 20 December 2016

सिंगोट के हाट बाजार में ग्रामीणों दी योजनाओं की जानकारी

सिंगोट के हाट बाजार में ग्रामीणों दी योजनाओं की जानकारी


 खण्डवा 20 दिसम्बर, 2016 - प्रदेष सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणांे को देने के उद्देष्य से जनसम्पर्क विभाग द्वारा सूचना षिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों को प्रचार साहित्य का वितरण किया जाता है। साथ ही जिले में हुये विकास कार्यो की जानकारी देने वाली विकास प्रदर्षनी भी ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित की जाती है। इसीक्रम में पंधाना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सिंगोट में मंगलवार को आयोजित ग्रामीण हाट बाजार के दौरान पंचायत भवन परिसर में सूचना षिविर आयोजित किया गया। इस षिविर में पंचायत सचिव श्री युवराज नागौरे ने ग्रामीणों को प्रदेष सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे अपने घरों में शौचालय बनवायें तथा उनका उपयोग भी करें ताकि गांव में स्वच्छता रहे और बीमारियां गांव में न फैले। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ किये गये स्वच्छ भारत मिषन का उद्देष्य गांव में साफ सफाई के साथ साथ बीमारी से मुक्त एवं स्वस्थ्य भारत का निर्माण है। 
पंचायत सचिव श्री नागौरे ने ग्रामीणों से कहा कि कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक के निर्देषन में जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने का अभियान जारी है। इसीक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी रोज जल्दी सुबह उठकर अपने अपने क्षेत्र के गांवों का दौरा कर खुले में शौच के लिए जाने वाले ग्रामीणों को उनके घरों में शौचालय बनवाने की समझाइष भी देते है। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिषन जैसी योजनाओं के माध्यम से आवासहीन परिवारांे को आवास निर्माण के लिए सहायता भी दी जाती है। इन आवासों में शौचालय निर्माण भी अनिवार्य रूप से कराना होता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपने परिवारों के बच्चों के टीकाकरण कराने की अपील भी की है। सूचना षिविर में ग्रामीणों को जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेष शासन विभाग द्वारा प्रकाषित पुस्तक आगे आयें लाभ उठायें तथा षिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक न्याय विभाग सहित विभिन्न विभागांे की जानकारी देने वाला प्रचार साहित्य भी वितरित किया गया। ग्रामीणों को जिले में हुये विकास कार्यो की जानकारी देने के उद्देष्य से फोटो प्रदर्षनी का भी आयोजन जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा सिंगोट के हाट बाजार में किया गया। 

No comments:

Post a Comment