AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 21 December 2016

खालवा के ग्रामीण हाट बाजार में प्रदर्षनी लगाकर वितरित की प्रचार सामग्री

खालवा के ग्रामीण हाट बाजार में प्रदर्षनी लगाकर वितरित की प्रचार सामग्री

खण्डवा 21 दिसम्बर, 2016 - प्रदेष सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणांे को देने के उद्देष्य से जनसम्पर्क विभाग द्वारा सूचना षिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों को प्रचार साहित्य का वितरण किया जाता है। साथ ही जिले में हुये विकास कार्यो की जानकारी देने वाली विकास प्रदर्षनी भी ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित की जाती है। इसीक्रम में खालवा विकासखण्ड मुख्यालय पर आयोजित में बुधवार को आयोजित ग्रामीण हाट बाजार के दौरान विकास प्रदर्षनी का आयोजन जिला जनसम्पर्क कार्यालय खण्डवा द्वारा किया गया जिसमें रंगीन छायाचित्रों के माध्यम से जिले में हुये विकास कार्यो की जानकारी प्रदर्षित की गई साथ ही ग्रामीणों को प्रदेष सरकार की योजनाओं की जानकारी देने वाली पुस्तक आगे आयें लाभ उठायें तथा लोक सेवा गारंटी योजना से सबंधित पुस्तिका का वितरण ग्रामीणों को किया गया। 
ग्रामीणों से प्रदेष सरकार की योजनाआंे का लाभ लेने की अपील की
इसके अलावा जनपद पंचायत सभागृह में आयोजित सूचना षिविर में अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणजनों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्री अमित चौहान, उपाध्यक्ष श्री हरीष यादव, जनपद सदस्य श्री कमल पटेल व तेजराम यादव, लीड बैंक प्रबंधक श्री के.पी. सोनिक एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीरज पाराषर तथा खालवा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचगण भी मौजूद थे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित ग्रामीणों को प्रचार सामग्री भी वितरित की।  जनपद पंचायत खालवा के सभाकक्ष में आयोजित सूचना षिविर में जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पाराषर ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिषन जैसी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने इस अवसर पर संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेष सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जानकारी के अभाव में ग्रामीणजन नहीं ले पाते है इस दृष्टि से सूचना षिविरों का आयोजन अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे आगे आयें लाभ उठायें तथा लोक सेवा गारंटी अधिनियम की पुस्तिका को पढ़े तथा योजनाओं का लाभ लें। 

No comments:

Post a Comment