AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 7 December 2016

सर्जिकल मॉनिटरिंग 3 स्कूल मिले बंद, 21 षिक्षक पाये गये अनुपस्थित

सर्जिकल मॉनिटरिंग 3 स्कूल मिले बंद, 21 षिक्षक पाये गये अनुपस्थित

खण्डवा 7 दिसम्बर, 2016 - जिला परियोजना समन्वयक जिला षिक्षा केन्द्र श्री आर.के. सेन ने बताया कि बुधवार को खण्डवा शहर के कुल 38 स्कूलों का औचक निरीक्षण षिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया। जिसमें 3 स्कूल बंद पाये गये तथा 21 षिक्षक अनुपस्थित मिले। सभी अनुपस्थित षिक्षकों के विरूद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही की जा रही है। श्री सेन ने बताया कि निरीक्षण की यह कार्यवाही बुधवार को प्रातः 10ः30 से 11 बजे के बीच की गई, निरीक्षण दल में जिला व खण्ड स्तरीय षिक्षा अधिकारी शामिल थे। जो स्कूल बंद पाये गये उनमें बालक प्राथमिक शाला घासपुरा, प्राथमिक शाला कमला नेहरू व माध्यमिक शाला प्रायोगिक सिंघाड़ तलाई शामिल है। औचक निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय ठक्कर बप्पा के 3 , माध्यमिक विद्यालय ठक्कर बप्प के 2, प्राथमिक विद्यालय सूरज कुण्ड का 1, प्राथमिक विद्यालय अब्बास तयब के 2, प्राथमिक विद्यालय सरोजनी नायडू के 2, प्राथमिक विद्यालय लोकमान्य तिलक का 1, प्राथमिक विद्यालय महाराणा प्रताप के 2 , माध्यमिक विद्यालय सिघाड़ तलाई का 1, प्राथमिक विद्यालय नारायण राव गरदे से 3, प्राथमिक विद्यालय हकीम मजमल से 1 एवं प्राथमिक विद्यालय रामनगर के 3 षिक्षक अनुपस्थित पाये गये। 

No comments:

Post a Comment